https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Computer Basics Questions 2

Updated:



1.  आप डॉक्‍युमेंट को कितने तरीकों से सेव कर सकते है। 
4
6
3
5

2निम्न में से कौन सा पेज मार्जिन का एक प्रकार नहीं है?
Left
Middle
Center
Right

3.डाक्‍यूमेंट पर लागू बैकग्राउंड कलर और इफेक्‍ट ………… में दिखाई नहीं देता
 Reading View
 Print Layout View
 Web Layout View
 Print Preview

4.  डॉक्‍युमेंट में आप साउंड फ़ाइल को कैसे इन्सर्ट कर सकते हैं?
 Insert -> Sound
 इनमें से कोई नहीं 
 Insert -> File
 Insert -> Object

5. Drop Caps का उपयोग किस के लिए किया जाता है?
ऑटोमेटिक रूप से सभी पैराग्राफ के पहले अक्षर को कैपिटल करने के लिए
सभी कैपिटल लेटर्स को ड्रॉप करने के लिए
इनमें से कोई नहीं
पैराग्राफ कि शुरूआत के पहले अक्षर को बड़ा करने के लिए

6. एमएस वर्ड में कौन सा शॉर्टकट स्पेलिंग चेक करने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है?
F7
F2
F1
F9

7. Ctrl + I शॉर्टकट किज को . . . . . . . . के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।
फॉन्‍ट साइज को बढाने के लिए 
सिलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट को इटेलिक फॉर्मेट अप्‍लाई करने के लिए 
लाइन ब्रेक करने के लिए
अगला टेक्‍स्‍ट बोल्‍ड हो यह इंडिकेट करने के लिए

8. एमएस वर्ड में Thesaurus टूल का इस्‍तेमाल किस लिए किया जाता है?
समानार्थी और विपरीतार्थक शब्द
ग्रामर ऑप्‍शन
स्‍पेलिंग के सुझाव 
यह सभी

9. निम्न में से कौनसा एमएस वर्ड का वैध वर्जन नहीं है? 
Office 2007 
Office 2010
Office 2003
Office Vista

10.मैक्रोज़ . . . . . . . . . . . हैं
वर्ड में बड़ा टूल है, जैसे मेल मर्ज
छोटे ऐड-ऑन प्रोग्राम, जिन्‍हे जरूरत होने पर बाद में इंस्‍टॉल किया जाता है
प्रोग्रामिंग लैग्‍वेज है, जो एमएस वर्ड को कस्‍टमाइज करने के लिए इस्‍तेमाल कि जाती है
एमएस वर्ड में बनाया छोटा प्रोग्राम, जो VBA का उपयोग करके हमेशा के टास्‍क को ऑटोमेट करता है।

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com