https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Introduction to Windows 98 (विंडोज 98 से परिचय)

Updated:

Introduction to Windows 98




विंडोज 98 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 जून, 1998 को रिलीज किया गया ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमे विंडोज 95 का स्थान ग्रहण किया! विंडोज 98 के ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ सुधारों के बाद विंडोज 98 एस.ई. को पांच मई 1998 को रिलीज किया गया! विंडोज 98 में कई प्रोग्राम शामिल किए गए, जो आपको इन्टरनेट एक्सप्लोरर, आउटलुक एक्सप्रेस और फ्रंटपेज पर इन्फोर्मेशन देखने और आदान-प्रदान करने कि अनुमति प्रदान करते है विंडोज 98 सिस्टम तेजी से स्टार्टअप करने व् शटडाउन करने और बैटर फाइल मैनेजमेन्ट कि सुविधा प्रदान करती है! विंडोज 98 युनिवर्सल सीरियल बस यू.एस.बी. को सपोर्ट करती है, जिससे आप आपने कंप्यूटर में आसानी से डिवाइसेस एड और रिमूव कर सकते है। 

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी धन्यवाद दोस्तों। 

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com