https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

What is Social Networking Site know in hindi (सोशल नेटवर्किंग साइट क्या हैं हिंदी में जाने)

Updated:




सोशल नेटवर्किंग साइट क्या हैं ? - 
आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग हमारे जीवन का अहम हिस्‍सा बन गया है, ज्‍यादातर लोग तो इसके आदि हो चुके हैं। अगर आपको कोई बात पब्लिक के बीच असानी से पहुचानी है तो बस उसे किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर दीजिये। जहॉ सोशल नेटवर्किंग साइट अपने दोस्‍तों से मिलने का एक बहुत अच्‍छा साधन है। वहीं दूसरी ओर यहॉ आप गंम्भीर मुद़दो पर चर्चा भी कर सकते हैं और लोगों की राय भी ले सकते हैं। आजकल तो बडे-बडे आन्‍दोलन भी सोशल नेटवर्किंग साइट से ही शुरू होते हैं। - साथ ही आप बिजनेस प्रमोशन के लिए भी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और अपने प्रोडक्‍ट की जानकारियों को बडी असानी से अपने ग्राहकों तक पहुचा सकते हैं और उनकी राय भी जान सकते हैं। भारत में भी सोशल नेटवर्किंग साइट का क्रेज तेजी से बढा है। - यहॉ आप अपने रूचि के अनुसार नये ग्रुप बना कर कई ग्रुप के सभी सदस्‍यों से एक साथ चर्चा कर सकते हैं, ऐसे कई ग्रुप्‍स में टीचर और स्‍टूडेंट भी शामिल हैं जो पढाई से सम्‍बन्धित परेशानियों को ग्रुप में शेयर करते हैं और उनका निदान पाते हैं। - वैसे तो इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट की भरमार है लेकिन भारत में कुछ प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिनको लोग ज्‍यादा यूज करते हैं जिसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल प्‍लस, यूट्यूब, लिंकडिन, डिस्कस, स्‍नैपचैट, पिनट्रेस्ट, इंस्टाग्राम प्रमुख हैं।

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com

  1. The importance of social networking sites in today's world is immense. Indeed, the above mentioned websites are best, however there is also a latest Social Networking site MyworldGo , where you can connect with others. We are also available on iOS and android.

    जवाब देंहटाएं