RakeshMgs

फिटर प्रथम वर्ष (Fitter Theory 1st Year)

 

फिटर प्रथम वर्ष (Fitter Theory 1st Year)

इस कोर्स  में फिटर ट्रेड थ्योरी के प्रथम वर्ष के ( Fitter Theory 1st Year ) फिटर थ्योरी विषय को कम्पलीट कराया जायेगा, इसमें सभी चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट तैयार किया गया है स्टूडेंट्स अपनी थ्योरी क्लासेज अटेंड करने के बाद सभी चैप्टर के टेस्ट देकर आईटीआई लेवल की किसी भी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सकते है।

Fitter Theory 1st Year Online Test Series –

  1. Fitter Theory Online Test -01
  2. Fitter Theory Online Test -02
  3. Fitter Theory Online Test -03
  4. Fitter Theory Online Test -04
  5. Fitter Theory Online Test -05
  6. कम्पलीट 500 Questions के ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए Global iTi Mobile App डाउनलोड कीजिये और पेड कोर्स ज्वाइन कीजिये और बेहतरीन तैयारी कीजिये।

Fitter Theory Important Questions Pdf –

सिलेबस के मुख्य बिंदु – Main Points of Fitter Theory 1st Year Syllabus

  1. ट्रेड परिचय, सुरक्षा और सावधानियां- ट्रेड परिचय, दुर्घटना, सुरक्षा की महत्ता, उद्योग/कार्यशाला में ध्यान रखी जाने वाली सामान्य सावधानियां, सुरक्षा संकेत, मृदु कौशल, प्राथमिक उपचार, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, कृत्रिम श्वास क्रिया, वैद्युतिक मेन्स का सुरक्षित प्रचालन, हाउसकीपिंग एवं अच्छी शॉप फ्लोर प्रक्रिया की महत्ता, 5’S’ अवधारणा एवं इसके प्रयोग, आपातकालीन प्रतिक्रियाएँ, व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, कार्यशाला में कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण सम्बन्धी दिशा-निर्देश।
  2. मापन एवं विभिन्न मापी औजार- मापन, मापन के प्रकार, डिवाइडर, कैलीपर, पंच, हथौड़ा, ‘V’ ब्लॉक।
  3. सामान्य हस्त औजार- वाइस, वाइस क्लैम्प, हैक्सॉ, रेतियाँ।
  4. मार्किंग ले-आउट एवं विभिन्न औजार- मार्किंग ऑफ, मार्किंग ले-आउट सम्बन्धी औजार, विभिन्न औजार।
  5. मार्किंग मीडिया एवं सहायक औजार- माकिंग मीडिया, मार्किंग की विधियाँ, स्क्राइबिंग ब्लॉक, सर्फेस प्लेट, स्क्राइबर, ‘V ब्लॉक, एंगल प्लेट, पैरेलल ब्लॉक।
  6. धातुओं की विशेषताये- धातु, धातुओं के भौतिक गुणधर्म, धातुओं के यान्त्रिक गुणधर्म।
  7. सॉ एवं संबंधित मशीनें- पावर सॉ, पावर सॉ के प्रकार, पावर सॉ की तकनीकी विशिष्टियाँ।
  8. सूक्ष्ममापी यन्त्र- माइक्रोमीटर, वर्नियर कैलिपर, वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर, वर्नियर हाइट गेज, वर्नियर डेप्थ गेज।
  9. ड्रिलिंग प्रक्रम- ड्रिलिंग मशीन, पोर्टेबिल तथा स्टेशनरी ड्रिलिंग मशीन में अन्तर, ड्रिलिंग मशीन सम्बन्धी सावधानियां, ड्रिलिंग मशीन का आकार तथा विशिष्टियाँ, ड्रिलिंग मशीन की गति का चयन, ड्रिलिंग मशीन पर की जाने वाली क्रिया, टैप ड्रिल साइज।
  10. धातु चादर कार्य- धातु चादर कार्य में सुरक्षा सावधानियाँ, विभिन्न धातुओं की चादरे, धातु चादर शॉप में प्रयुक्त औजार, हैण्ड ग्रूवर, वेल्डिंग मशीन।
  11. सोल्डर तथा सोल्डरिंग- सोल्डर, सोल्डरिंग आयरन, सोल्डर फ्लक्स, सोल्डरिंग, ब्रेजिंग, सोल्डरिंग तथा ब्रेजिंग में अन्तर।
  12. रिवेट एवं रिवेटिंग टूल- रिवेट, विशेष रिवेट्स, रिवेट की स्पेसिंग तथा पिच, रिवेटिंग जोड, रिवेट व्यास का चुनाव।
  13. वेल्डिंग- वेल्डिंग, आर्क वेल्डिंग करते समय सुरक्षा एवं सावधानियां, ऑक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग एवं कर्तन प्रक्रम के अंतर्गत सावधानियां, सुरक्षा उपकरणों का परिचय एवं उनके उपयोग, वेल्डिंग उपकरण, वेल्डिंग में प्रयुक्त हस्त औजार, उद्योगों में वेल्डिंग का महत्व, वेल्डिंग का वर्गीकरण, कार्बन डाइऑक्साइड वेल्डिंग, आर्क वेल्डिंग, आर्क ब्लो, वेल्डिंग जोड़ के प्रकार, वेल्डिंग के दोष, गैस वेल्डिंग, वेल्डिंग संकेत, गैस वेल्डिंग में प्रयुक्त गैसें।
  14. ड्रिल तथा ड्रिलिंग संक्रियाएँ– ड्रिल, ड्रिल की कटिंग स्पीड तथा फीड, ड्रिल के प्रकार, ड्रिल को पकड़ने की युक्तियाँ, ड्रिलिंग, ड्रिलिंग के दोष, ड्रिल को ग्राइण्ड करना।
  15. रीमर- रीमर, रीमर के प्रकार, रीमर की विशिष्टियाँ।
  16. स्क्रू चूड़ियाँ, टैप एवं डाई- स्क्रू चूड़ी, स्क्रू पिच गेज, उत्पादन प्रक्रमों में चूड़ी काटना, टैप, टैप ड्रिल साइज, हैंड टैपिंग विधि, ब्लाइण्ड होल की टैपिंग विधि, टूटे हुए स्टड या स्क्रू को निकालने की विधि, डाई।
  17. ड्रिल सम्बन्धी दोष एवं उनके उपचार
  18. ग्राइंडिंग व्हील एवं ग्राइंडिंग मशीन- ग्राइंडिंग व्हील, ग्राइंडिंग व्हील की बनावट, ग्राइंडिंग व्हील की विशिष्टियाँ, ग्राइंडिंग व्हील की आकृतियां, ग्राइंडिंग व्हील फलक का चयन, ग्राइंडिंग व्हील को मशीन पर बाँधना।
  19. गेज- रेडियस गेज, फीलर गेज, होल गेज।
  20. लौह धातुएं- कच्चा लोहा, ढलवां लोहा, पिटवाँ लोहा,स्टील।
  21. लिमिट्सऔर फिट– टॉलरेंस, एलाउन्स, विचलन, इंडियन स्टैण्डर्ड सिस्टम के प्रतीक, फिट तथा लिमिट की एलाउन्स पद्धति।
  22. अलौह धातु- ताँबा, एल्युमीनियम,जस्ता या जिंक, टिन, सीसा, चाँदी, निकिल, क्रोमियम, टंगस्टन।
  23. स्क्रैपर- स्क्रैपर, स्क्रैपर की धार लगाना, स्क्रैपर की प्रक्रिया, स्क्रैपिंग करते समय सावधानियाँ।
  24. सूक्ष्ममापी यन्त्र एवं बंधक- वर्नियर माइक्रोमीटर, मापन यंत्रों का अंशांकन, यांत्रिक बंधक, स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर, डायल टेस्ट इंडिकेटर, डिजिटल टेस्ट इंडिकेटर।
  25. लेथ विशिष्टियाँ- लेथ, लेथ मशीन पर कार्य करते समय सुरक्षा सावधानियाँ, लेथ मशीन की विशिष्टियाँ एवं संरचनात्मक गुण, लेथ मशीन का कार्य सिद्धान्त, लेथ के मुख्य भाग, लेथ मशीनों के प्रकार, चूड़ी कर्तन, केन्द्रों के मध्य कार्यखण्ड को पकड़ना, फीड, फीड मैकेनिज्म, स्ट्रैट टर्निंग औजार।
  26. लेथ कटिंग टूल्स- कटिंग टूल्स के पदार्थ, लेथ की कटिंग स्पीड, फीड एवं कट की गहराई, शीतलक।
  27. लेथ मशीन के सहायक- कार्यखण्ड को पकड़ने वाले सहायक, कार्यखण्ड को सहारा देने वाले साधन, ड्रिलिंग,बोरिंग औजार।
  28. लेथ संक्रियाएँ- टेपर, लेथ मशीन पर कर्तन प्रक्रिया, फॉर्म टर्निंग, टूल पोस्ट तथा टूल रेस्ट पर टूल को उपयुक्त रूप से सैट करना।
  29. स्क्रू थ्रेड एवं लेथ पर थ्रेड कटिंग- स्क्रू थ्रेड, लेथ पर थेड कटिंग, चेंज गियर ट्रेन, थ्रेडिंग ऑपरेशन, लेथ मशीन पर थ्रेड कैचिंग, चेंज गियर गणनाएँ, थ्रेड कटिंग सम्बन्धी गणनाएँ, थ्रेड चेजिंग डायल।
  30. अनुरक्षण एवं स्नेहन- मशीनों का अनुरक्षण, अनुरक्षण के प्रकार, सेक्शन निरीक्षण, स्नेहन सर्वेक्षण।
  31. असेम्बली तकनीक- असेम्बली तकनीक, डॉवेल पिन, मशीनी भागों को असेम्बल करने की विधियाँ।

प्रमाण पत्र

फिटर प्रथम वर्ष कम्पलीट करने के बाद एन.सी.वी.टी. द्वारा करायी जाने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा और परीक्षा पास करने पर प्रथम वर्ष की मार्कशीट जारी की जाती है

अध्ययन का परिणाम

  • फिटर थ्योरी Fitter Theory 1st Year प्रथम वर्ष के सभी चैप्टर की अच्छी तैयारी हो जाएगी
  • इस कोर्स में उपलब्ध टेस्ट को देने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी खुद को तैयार कर लेता है

श्रेय- कुछ  बिंदु अरिहंत प्रकाशन द्वारा प्रकाशित फिटर थ्योरी पुस्तक से लिए गए हैं।

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com