RakeshMgs

Libre Ofiice Writer me ePub File Kaise Export Karen.

क्या है इ-पब? और इसे कैसे एक्सपोर्ट करें?

आप अपने वर्तमान खुले हुए डॉक्यूमेंट को Export कर सकते है, E-Pub का मतलब इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन होता है अपने किसी फाइल को E-Pub में एक्सपोर्ट कर सकते हैं जैसे कि पीडीएफ होता है। पीडीऍफ़ भी एक E-Pub का ही रूप है।
E-PUB का विस्तार रूप इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन है जिसे स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या ई-रीडर जैसे उपकरणों पर डाउनलोड कर और पढ़ा जा सकता है।

किसी डॉक्यूमेंट को E-PUB में एक्सपोर्ट करने के लिए पहले आपको फाइल मेनू में जाना होगा वहां से एक्सपोर्ट अस पर क्लिक कर सीधे आप E-PUB फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते है।

कस्टम कवर छवि

कस्टम कवर यानि की पब्लिकेशन को ओपन करने से पूर्व दिखने वाली इमेज फाइल का पूरा पाथ एंटर करना होता है यदि पाथ अधूरा रहा तो इमेज शो नहीं होगी। इमेज को निम्न फॉर्मेट में ले सकते है-

cover.gif , cover.jpg , cover.png या cover.svg

मेटाडाटा


डॉक्यूमेंट डिफ़ॉल्ट मेटाडेटा को ओवरराइड करने के लिए कस्टम मेटाडेटा भरा जा सकता है करें और कोई जरुरी नहीं है की इसे भरा जाये यह ऑप्शनल है।

टाइटल

जो भी फाइल हम एक्सपोर्ट करेंगे उसका टाइटल क्या रखना है उसे लिखेंगे।

ऑथर


वर्तमान डॉक्यूमेंट को कौन ऑथर यानि लेखक लिख रहा है उसका नाम इसमें भरा जा सकता है।

दिनांक

पब्लिकेशन को अंतिम बार कब संशोधित किया गया है। और इसे कब खोला गया था इ-पब में इसकी जानकारी एक छोटी सी xml फाइल में सेव हो जाती है।
आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com