https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Ms Dos And Corel Draw Basics Questions

Updated:



1.  Dos में फोल्डर बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करते हैं। 
Cd
Cd..
Md
Rd


2. dos का फुल फॉर्म क्या है। 
Disk Operation System
Desk Operating System
Disk Operating System
इनमें से कोई नहीं


3. Dos में कार्य किये हुए कमांड को स्क्रीन पर से हटाने के लिए किस कमांड का प्रयोग करते हैं। 
Dls
Cls
Del Screen
इनमें से कोई नहीं


4.  Dos  में एक बार में 4-5  फोल्डर बनाने का सही तरीका हैं। 
 D:\>Md__Folder1__Folder2__Folder3__Folder4 ↩
 D:\>Md__FolderName ↩
 D:\>cd__Folder1>md__Folder2 ↩
 एक से ज्यादा फोल्डर नहीं बन सकता।


5. Corel ड्रा में Smudge टूल का क्या प्रयोग हैं। ?
किसी भी पेज को कलर के साथ फ़ैलाने के लिए।
किसी भी इमेज फाइल को फ़ैलाने के लिए
इनमे से कोई नहीं
किसी भी ऑब्जेक्ट और टेक्स्ट को फैलाने के लिए प्रयोग करते है।


6. Dos में बने हुए फाइल के अंदर लिखे हुए कंटेंट को प्रदर्शित करने के लिए किस कमांड का प्रयोग करते हैं। 
D:\>type__FileName ↩
D:\>ShowFile__FileName ↩
बने हुए फाइल को हम dos में नहीं देख सकते हैं।
D:\>dir ↩


7. Dos में फाइल बनाने के बाद सेव करने के लिए शॉर्टकट की हैं 
Ctrl+S
Ctrl+Z 
F6
B और C दोनों


8. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं 
GUI (Graphic User Interface)
CUI (Character User Interface)
A और B दोनों
इनमे से कोई नहीं


9. Ms Dos में file को स्थानांतरण करने के लिए किस कमांड का प्रयोग करते हैं 
D:\>Copy__FileName__Path Name ↩
D:\>Move__FileName__Path Name ↩
D:\>Move__DirName__Path Name
D:\>Copy_con File Name_Path Name ↩


10.Corel Draw किस प्रकार का सॉफ्टवेयर हैं ?
एकाउंटिंग से संबधित
ग्राफ़िक डिज़ाइन से संबधित
A और B दोनों सही हैं
इसमें से कोई नहीं हैं


आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com