https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

CCC (Course on Computer Concept) GUI Based Operating Questions and Answer

Updated:

CCC

01․ ऑपरेटिंग सिस्टम किस किस्म का सॉफ्टवेयर है।

  • एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर ✔️
  • इंटरक्टिव सॉफ्टवेयर
  • एक्टिव सॉफ्टवेयर


02․ कम्प्यूटर संसाधनो मेमोरी, प्रोसेसर, फाइल सिस्टम और इनपुट / आउटपुट डिवाइस का प्रभावी प्रबंधन करने वाला सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या कहलाता है।

  • कमांड सिस्टम
  • मैनेजमेंट सिस्टम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ✔️
  • कोरपोरेट सिस्टम




03․ कम्प्यूटर सिस्टम को संचालित करने के लिये सबसे ज्यादा जरूरी क्या है।

  • कमांड सिस्टम
  • मैनेजमेंट सिस्टम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ✔️
  • कोरपोरेट सिस्टम


04․ आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेअर और उपयोगिता के बीच किसका काम काम करता है।

  • लिंक
  • कनेक्टिविटी
  • इंटरफेस ✔️
  • माडल


05․ ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य क्या है।

  • कम्प्यूटर को सहज इस्तेमाल लायक बनाना और हार्डवेअर का दक्षतापूर्ण उपयोग ✔️
  • मेमोरी बढाना
  • फाइल प्रबंधन
  • संदेश देना


06․ सिस्टम कॉल क्या करता है।

  • चलते हुए प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच इंटरफेस का काम ✔️
  • सिस्टम को बुलाता है। 
  • सिस्टम को चलाता है।
  • इनमे से कोई नही


07․ यूजर प्रोग्राम किसके द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाए प्राप्त करता है।

  • कंपाइलर
  • लोडर
  • सिस्टम कॉल के समूह ✔️
  • इनमे से कोई नही


08․ उपयोक्ता सिस्टम कॉल के अलावा और किसकी मदद से ऑपरेटिंग सिस्टम से इंटरएक्ट कर सकता है।

  • सोर्स फाइल
  • डेस्टिनेशन फाइल
  • ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड ✔️
  • प्रोसेसर


09․ सीरियल प्रोसेसिंग के बारे मे कौन सी बात असत्य है।

  • एडिटर यूजर प्रोग्राम का सोर्स कोड बनाता है।
  • ट्रांसलेटर सोर्स कोड को बाइनरी कोड मे बदलता है।
  • लोडर प्रोग्राम को मेन मेमोरी मे लोड करता है।
  • यदि सिनटैक्स एरर का पता चलता है तो पूरी प्रक्रिया को फिर शुरू करने की जरूरत नही पडती है। ✔️


10․ बैच प्रोसेसिंग के बारे मे कौन सी बात असत्य है।

  • एक समयावधि मे डाटा संग्रह किया जाता है।
  • यदि अवधि घंटे, दिन या महीने मे हो सकती है।
  • प्राप्त डाटा के संपूर्ण संग्रह को कम्प्यूटर मे फीड कर दिया जाता है।
  • सारे डाटा को कम्प्यूटर मे फीड नही किया जाता है। ✔️


11․ बफरिंग और स्पूलिंग दोनो ओवरलैपिंग करने की एक प्रणाली है। इनमे संबंधित कौन सा तथ्य असत्य है।

  • बफरिंग के अंतर्गत एक बार मे एक ही काम की प्रोसेसिंग, इनपुट या आउटपुट की ओवरलैपिंग संभव है।
  • स्पूलिंग के अंतर्गत एक साथ दो काम मुमकिन है। स्पूलर एक और एक काम के इनपूट को पढता है। तो दूसरी ओर काम के आउअपुट को प्रिंट भी करता है।
  • स्पूलिंग का पूर्ण रूप है साइमलटेनियस पेरिफेरल आपरेशन आन लाइन ।
  • स्पूलर स्कैनिंग का काम करने मे सक्षम होता है। ✔️


12․ जब कम्प्यूटर की मेन मेमोरी मे एक से अधिक प्रोग्राम चलते है तब इस क्रिया को क्या कहते है।

  • स्पूलिंग
  • बफरिंग
  • मल्टी प्रोग्रामिंग ✔️
  • सीरियल प्रोसेसिंग


13․ टास्क क्या है।

  • प्रोग्राम की चलती हुई स्थिति ✔️
  • कम्प्यूटर का सबक
  • कम्प्यूटर का काम
  • इनमे से कोई नही


14․ कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ दो या इससे अधिक टास्क को संपन्न करन मे मदद करता है।

  • मल्टी यूजर
  • मल्टी टास्किंग ✔️
  • टाईम शेयरिंग
  • रीयल टाइल


15․ किस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत दो या इससे अधिक टर्मिनल प्रयुक्त होते है।

  • मल्टी यूजर ✔️
  • रीयल टाइल
  • मल्टी टास्किंग
  • टाईम शेयरिंग


16․ टाईम शेयरिंग सिस्टम के बारे मे कोन सी बात सत्य है।

  • यह नेटवर्क पर आधारित है।
  • यह प्राथमिकता के आधार पर काम करता है।
  • प्रत्येक काम को समान टाइम स्लाट दिया जाता है। ✔️
  • इनमे से कोइ नही


17․ रीयल टाईम सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य क्या है।

  • टाईम बताना
  • समय जाच करना
  • क्विक रिस्पॉन्स टाईम प्रदान करना ✔️
  • इनमे से कोई नही


18․ रीयल टाईम सिस्टम के बारे मे कौन सी बात सत्य है।

  • उच्च प्राथमिकता वाले काम को पहले संपन्न किया जात है। ✔️
  • यह प्राथमिकता आधारित नही है।
  • प्रत्येक काम को समान टाईम स्लाट मिलता है।
  • इनमे से कोई नही


19․ नेटवर्क आपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और उससे जुडे प्रोटोकॉल का एक संग्रह है। इस सिस्टम से संबंधित कौन सी बात असत्य है।

  • हर कम्प्यूटर के पास अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
  • उपयोक्ता होस्ट के विभिन्न संसाधनो तक अपनी पहुच बना सकता है।
  • एक्सेस को नियंत्रित किया जा सकता है। ✔️
  • एक्सेस को नियंत्रित नही किया जा सकता है।


20․ डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे कौन सी बात सत्य है।

  • ऑपरेटिंग सिस्टम केंद्रीकृत होता है। ✔️
  • ऑपरेटिंग सिस्टम कई होते है।
  • यह एक प्रोसेसर आधारित होता है।
  • इनमे से कोई नही


21․ C लैंग्वेज मे लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था।

  • डॉस
  • यूनिक्स ✔️
  • पास्कल
  • कोबोल


22․ मोशन पिक्चर क्लिप मे बदलाव करने के लिए किस प्रकार का साफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है।

  • ड्रांइग
  • वीडियो एडिटिंग ✔️
  • पेटिंग
  • इनमे से कोई नही


23․ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रारंभ किया था।

  • माइक्रोसाफ्ट ने
  • एप्पल कम्प्यूटर ने
  • जेरोक्स कारपोरेशन ने ✔️
  • इनमे से कोई नही


24․ विण्डोज 3.0 संस्करण जारी किया गया था।

  • 1990 मे ✔️
  • 1991 मे
  • 1992 मे
  • 1993 मे


25․ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मे प्रोग्रामो को दर्शाने के लिए छोटे छोटे तस्वीरो का प्रयोग किया जाता है ये कहलाते है।
  • फीगर
  • आइकन ✔️
  • फाइल
  • फोल्डर


26․ विण्डोज मे फाइल नाम के संबंध मे क्या सही है।

  • खाली स्थान का प्रयोग किया जा सकता है
  • विशेष चिन्हो का प्रयोग किया जा सकता है
  • अधिकतम 255 कैरेक्टर का प्रयोग किया सकता है
  • उपयुक्‍त सभी ✔️


27․ विण्डोज मे Delete की गई फाइले चली जाती है।

  • रीसाइकिल बिन मे ✔️
  • टास्क बार पर
  • स्टार्ट मेन्यू मे
  • नेटवर्क नेबरहुड मे


28․ कम्प्यूटर को बंद करने के लिए

  • सप्लाई बंद कर देते है
  • शट डाउन डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते है ✔️
  • कम्प्यूटर को बंद नही किया जाता
  • इनमे से कोई नही


29․ विण्डोज मे कट या कॉपी की गई वस्तु को प्रयोग से पूर्व रखा जाता है।

  • क्लिप बोर्ड ✔️
  • कैरेक्टर मैप
  • फॉर्मेट पेंटर
  • नोटपैड


30․ साफ्टवेयर मे कमांड और ऑप्शन्स की सूची होती है।

  • टाइटल बार मे
  • मेन्यू बार मे
  • टूल बार मे ✔️
  • इनमे से कोई नही


31․ प्रिंट के लिए कौन सा मेन्यु चुना जाता है।

  • एडिट
  • फाइल ✔️
  • टूल्स
  • इनमे से कोई नही


32․ उपयोगकर्ता दस्तावेज को जो नाम देता है, उसे कहते है।

  • फाइल नेम ✔️
  • यूजर नेम
  • डाटा
  • इनमे से कोई नही


33․ नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए फाइल मेन्यू पर कमांड होता है।

  • ओपन
  • सेव
  • न्यू ✔️
  • इनमे से कोई नही


34․ फाइल एक्सटेंशन इस्तेमाल किया जाता है।

  • फाइल को नाम देने के लिए
  • फाइल के प्रकार को पहचानने के लिए ✔️
  • फाइल को पहचानने के लिए
  • इनमे से कोई नही


35․ वर्ड डाक्यूमेंट का फाइल एक्सटेंशन नाम होता है।

  • .doc ✔️
  • .txt
  • .wrd
  • इनमे से कोई नही


36․ जब आप अपने कम्प्यूटर मे कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करते है तो यह किस मेन्यू मे जुडता है।

  • ऑल प्रोग्राम मेन्यू ✔️
  • स्टार्ट प्रोग्राम मेन्यू
  • सिलेक्ट प्रोग्राम मेन्यू
  • इनमे से कोई नही


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com