https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

How to use Shaping option in Corel Draw Arrange Menu Hindi

Updated:

Shaping In Corel Draw 

Corel Draw
हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगो को कोरल ड्रा में शेपिंग का प्रयोग करना बताएंगे 
अगर आप कोरल ड्रा की टूल के बारे में नहीं जानते है तो यह देखें How to use Coral Draw Tools Hindi Notes 

कोरल ड्रा में शेपिंग का प्रयोग करके आप कई प्रकार की डिज़ाइन तैयार कर सकते है। शेपिंग आपको अरैंज मेनू में मिलेगा और इसको आप प्रॉपर्टी बार में भी देख सकते है। ( नोट- जब दो ऑब्जेक्ट सेलेक्ट होगा तभी यह ऑप्शन शो होगा और काम करेगा) 
यदि आप अभी तक कोरल ड्रा की सभी मेनू के बारे नहीं पढ़े है तो यह देखें How to use Coral Draw All Menu Hindi Notes
जिसमे कई प्रकार के ऑप्शन होते है जिनका कार्य भी अलग-अलग है जो निम्न हैं-
  1. Weld 
  2. Trim
  3. Intersect 
  4. Simplify 
  5. Front Minus Back
  6. Back Minus Front 
1.  Weld वेल्ड इस ऑप्शन से 2 ऑब्जेक्ट को एक में जोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं। 
2.  Trim इसके मदद से आप दो ऑब्जेक्ट को ट्रिम कर सकते है। ( नोट:- जो ऑब्जेक्ट निचे रहेगा वो ट्रिम होगा ) ऊपर से जो भी ऑब्जेक्ट रखा गया होगा उसमे कोई बदलाव नहीं होता है। 
3. Intersect इसमें पीछे वाले ऑब्जेक्ट का ढका हुआ हिस्सा एक ऑब्जेक्ट (लेयर) बन जाता है। जोकि ऊपर और निचे वाले ऑब्जेक्ट को कोई नुकसान नहीं होता है 
4. Simplify यह बिलकुल ट्रिम की तरह होता है सिर्फ इसमें अंतर इतना है कि अगर आप ट्रिम करेंगे तो निचे वाला ऑब्जेक्ट जो कट जाता है वह तुरंत सेलेक्ट हो जाता है। और यही simplify में नहीं होता जब तक आप किसी एक ऑब्जेक्ट को मूव नहीं करेंगे तब तक पता नहीं  चलेगा कि वह कट चूका है। 
5. Front Minus Back इसमें आपका ऊपर वाला ऑब्जेक्ट कट जाता है जितना की पीछे वाले ऑब्जेक्ट पर ऊपर वाला ऑब्जेक्ट ढका होता है। और पीछे वाला ऑब्जेक्ट पुनः मिट जाता है। 
6. Back Minus Front फ्रंट माइनस बैक का ही उल्टा इसमें होता है और ट्रिम की तरह भी इसे कहा जा सकता है परन्तु यह कटने के बाद डिलीट हो जाता है, लेकिन ट्रिम में मौजूद रहता है। 

मुझे उम्मीद है आपको यह समझ आ गया होगा यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछे।
अगर आपको अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें 

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com