🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
चढ गये जो हसकर सुली,
खाइ जिन्होने सिने पर गोली,
हम उनका गुमान करते हैं,
जो मिट गये देश के लिये,
हम उनको सलाम करते हैं.
HAPPY REPUBLIC DAY
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब हैं .
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Republic Day
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
Happy 26 January!
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
Happy Republic Day.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Republic Day
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌺🌺
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas.
🌼🌼🌹🌹🌻🌻🌼🌼
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com