https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

UP board Result 2020 10th and 12th Check your Result here | High School and Intermediate Result 2020

Updated:

Up Board Prayagraj Result 2020
See Your High School and Intermediate Result 2020 here 






बोर्ड ने परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर लगाने के साथ नकल पर सख्ती की थी। इसी की नतीजा रहा कि पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़कर भाग खड़े हुए थे। हालांकि कॉपी जांचने में थोड़ी नरमी दिखाई गई है। वैसे भी सीबीएसई की तर्ज पर चली आ रही मॉडरेशन नीति और बोर्ड की ग्रेस मार्क्स नीति के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पास हो जाते हैं। 2020 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3022607 और इंटर के लिए 2584511 विद्यार्थी पंजीकृत थे।
क्या है मॉडरेशन छात्रों को क्या लाभ
मॉडरेशन में 10वीं-12वीं की परीक्षा कराने वाले बोर्ड सभी बच्चों को विषय विशेष में अतिरिक्त नंबर देते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए 12वीं साइंस के छात्रों ने गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा दी। चार विषयों में तो सभी बच्चों को बहुत अच्छे नंबर मिले लेकिन अधिकतर छात्रों को अंग्रेजी में औसत से भी कम अंक मिले तो बोर्ड के जिम्मेदार लोग एक फार्मूला को आधार मानते हुए उस विषय में सभी छात्रों को अतिरिक्त नंबर देते हैं।

पिछले पांच साल के रिजल्ट पर एक नजर
हाईस्कूल      पास प्रतिशत

2019        80.07
2018        75.16
2017        81.18
2016        87.66
2015        83.74
इंटरमीडिएट
2019           70.06
2018           72.43
2017           82.62
2016           87.99
2015           88.83 




Result




यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में नहीं होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।
27 June को आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम, दोपहर लगभग 12:30 बजे घोषित होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी जानकारी

यहाँ देख सकते है रिजल्ट



निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके
अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। 

नोट: intermediate की रिजल्ट  upresults.nic.in इस वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए कॉलेज कोड जरुरी है इसके बिना रिजल्ट चेक नहीं किया सकता है। बिना कॉलेज कोड के चेक करने के लिए 10th और 12th पर क्लिक करें। 

#1 High School/Intermediate

http://upresults.nic.in

#2 High School हाई स्कूल का रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 

https://upmsp.edu.in/ResultHighSchoolZXCVMNB.aspx





#3 Intermediate इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 

 https://upmsp.edu.in/ResultIntermediateZXCVMNB.aspx

प्रयागराज यूपी बोर्ड 2020 हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 27 Jun को होगा जारी,
दोपहर 12:30 बजे लोक भवन लखनऊ में घोषित होगा परीक्षा परिणाम, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा जारी करेंगे रिजल्ट, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट क़ी परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी थे पंजीकृत, जिसमें चार लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी नहीं हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल, हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 30लाख 24 हजार 632 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 2 लाख 79 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं हुए शामिल, इंटरमीडिएट में 25 लाख 86 हजार 440 परीक्षार्थी हुए थे पंजीकृत, जिसमें 2 लाख 935 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं हुए शामिल, हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976 जबकि इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल, हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, कोरोना संकट के चलते इस बार डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र छात्रों को दिए जाएंगे, अंक औऱ प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को किए जाएंगे वितरित,
डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएगा

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं