https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images होली है की शायरी और इमेज

Updated:

आप सभी को होलिका एवं होली की हार्दिक शुभकामनाए होली शुभ मुहूर्त समय<
आज हम आप लोगो के लिए होली की कथा और होली की बढ़िया बढ़िया शायरी और इमेज लाए है जिसे आप शेयर अवश्य करे।  और हाँ कॉपी शायरी पर क्लिक करते ही आपके क्लिप बोर्ड में कॉपी हो जायेगा और आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर पेस्ट करके शेयर कर सकते है।


    होलिका दहन का शुभ मुहूर्त  Holika Dahan auspicious time

    तिथि- 17 मार्च
    दहन का मुहूर्त– रात 9 बजकर 20 मिनट से रात 10 बजकर 31 मिनट तक
    रंगवाली होली खेलने की तिथि- 18 मार्च

    होली का त्यौहार Holi festival

    होली का त्यौहार पूरे भारतवर्ष व अन्य देशों में भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है यह पर्व साल में आने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है इसे आनंद और उल्लास का पर्व भी कहा जाता है। सांस्कृतिक रूप से ये एक ऐसा त्यौहार है जिसे सभी मिलकर मनाते है सांस्कृतिक महत्व होने के साथ-साथ होली के त्यौहार का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है. मान्यता है कि इस दिन खुद को भगवान मान बैठे हरिण्यकशिपु ने भगवान की भक्ति में लीन अपने ही पुत्र प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका के जरिये जिंदा जला देना चाहा था लेकिन भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और प्रह्लाद के लिये बनाई चिता में स्वयं होलिका जल मरी। इसलिये होली के दिन खासतौर पर होलिका दहन और पूजा की परंपरा भी है। होलिका दहन से अगले दिन रंगों से खेला जाता है इसलिये इसे रंगवाली होली और दुलहंडी भी कहा जाता है।

    होली कब मनाई जाती है? When is Holi celebrated?


    हिन्दू पंचांग की माने तो होली का त्यौहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. जिसे कई जगहों पर बसंत उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। वही खेलने वाली होली पूर्णिमा के अगले दिन चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है। जो होली पूर्णिमा तिथि के दिन खेली जाती है उसे छोटी होली और होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता है. होली का यह पर्व हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद की नारायण भक्ति हो समर्पित है। जो सत्य और अच्छाई की जीत की शिक्षा देता है.

    होलिका दहन  Holika Dahan

    पौराणिक कथाओं के अनुसार होली के त्यौहार में होलिका दहन का विशेष महत्व होता है.
    होलिका दहन से पहले होली का पूजन किया जाता है.
    पूजा के समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे.
    होलिका पूजन के लिए अपनी पूजा पद्धति के अनुसार माला, रोली, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, पांच प्रकार के अनाज में गेहूं की बालियां और एक लोटा में जल लेकर होलिका के पास रखने के बाद होलिका दहन करे.
    सभी पूजन सामग्री व गुलाल आदि जलती होली में अर्पण करें.
    इसके बाद गेहूं की बालियां अग्नि में भूनें।
    ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: का जाप करते हुए होलिका की 3 से 7 परिक्रमा करेंं.
    परिक्रमा के समय लोटे से जल लगातार गिराते जाएं।
    होलिका दहन के बाद जली हुई राख को अगले दिन प्रात: काल घर में लाना शुभ माना जाता है।

    होली की कहानी / कथा  Story of Holi



    होली की कहानी का संबंद्ध श्री हरि विष्णु जी से है। नारद पुराण में बताया गया है की आदिकाल में हिरण्यकश्यप नामक एक राक्षस हुआ करता था। जो खुद को ईश्वर से भी बड़ा समझता था। वह चाहता था कि लोग केवल उसकी पूजा करें। लेकिन उसका खुद का पुत्र प्रह्लाद विष्णु भगवान का परम भक्त था। ये भक्ति उसे उसकी मां से विरासत के रूप में मिली थी।

    हिरण्यकश्यप के लिए यह बड़ी चिंता की बात थी कि उसका स्वयं का पुत्र विष्णु भक्त कैसे हो गया और वह कैसे उसे इस भक्ति के मार्ग से हटाए। हिरण्यकश्यप ने जब अपने पुत्र को विष्णु भक्ति छोड़ने के लिए कहा तो प्रह्लाद ना माना परन्तु उसके अथक प्रयासों के बाद भी वह सफल नहीं हो सका।


    कई बार समझाने के बाद भी जब प्रह्लाद नहीं माना तो हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे को जान से मारने की योजना बनायीं बार-बार अपनी कोशिशों से नाकाम होकर हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से मदद ली जिसे भगवान शंकर से एक ऐसा वरदानी चादर मिला था जिसे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थी। दोनों भाई बहिन में तय हुआ कि प्रह्लाद को होलिका के साथ बैठाकर अग्निन में स्वाहा कर दिया जाएगा।


    होलिका अपनी चादर को ओढकर प्रह्लाद को गोद में लेकर चिता पर बैठ गयी। लेकिन विष्णु जी के चमत्कार से वह चादर उड़ कर प्रह्लाद पर आ गई जिससे प्रह्लाद की जान बच गयी और होलिका जल गई। इसी दिनके बाद से होली की संध्या को अग्नि जलाकर होलिका दहन का आयोजन किया जाता है।

    होली की शायरी हिंदी में Holi ki Shayari in Hindi

    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    मथुरा की खुशबू, गोकुल की बहार,
    वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
    राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार.
    ।। एडवांस में मुबारक हो आपको होली का त्योहार।।


    " प्यार के रंगों से भरो पिचकारी "
    स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
    " ये रंग न जाने न कोई जात न बोली "


    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images
    अर्ज़ है...
    सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
    वाह... वाह...!!!
    सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
    वाह... वाह...!!!
    !!..मुबारक हो आप सभी को हैप्पी होली..!!


    यह भी पढ़े 

    गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
    सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
    चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार..!!
     होली है... होली है... होली है...

    Holi Shayari for Love

    भिगा के तुझे पानी में,
    तेरे साथ भीग जाना है,
    हो कर रंगों से रंगीन आज,
    अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
    "होली की हार्दिक शुभकामनाएं"




    सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
    बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
    आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
    आपके चहरे पर होली का रंग हो..
    "आपको मेरी तरफ़ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं"



    राधा कृष्ण होली शायरी Radha Krishna Holi Shayari


    राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
    प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी,
    यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
    मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.
    "होली की बधाई "Happy Holi"...
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
    हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
    रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
    की आप वो रंग उतारने को तरसे|
    "एडवांस में होली की हार्दिक बधाई"

    मंदिर की घंटी आरती की थाली दी के किनारे,
    सूरज की लाली जिंदगी में आये,
    खुशियो की बहार लाये,
    इसलिए आप सभी को मुबारक हो,
    होली का त्यौहार एडवांस में.
    "HaPpY H0Li in AdvANcs to All"
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    दिल सपनो से Houseful है,
    पूरे होंगे वो Doubtful है,
    इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है,
    पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है!
    होली है !!! "Happy Holi Advance"

    भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास रंगो की बहार,
    आने को है होली का त्यौहार...
    थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
    सबसे पहले मुबारक हो आपको होली का त्यौहार|
    "आप सभी को हैप्पी होली "
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    ख़ुशी में डूबी ये,
    लोगों की टोली है,
    बुरा ना मानो होली है.
    Advance Happy Holi "Friends".



    क्या भरोसा मोबाइल का,
    बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का,
    बैलेंस का, लाइफ का, टाइम का,
    इसीलिए Advance में,
    होली की शुभकामनाएं…!!!


    दोस्तों के लिए शायरी Shayari for Friends

    चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
    एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना,
    लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
    और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा,
    हरदम तुम्हारे संग, बोलो सररा सरारा.
    "विश यू अ वैरी हैप्पी होली फ्रेंड्स"
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    होली में जब तक हुरदंग न हो,
    भाभी और देवर का संग न हो,
    छोटी साली से छीना झपटी न हो,
    थोड़ी सी उससे लिपटा लिपटी न हो,
    तब तक होली क्या होली है , वरना रंग ठिठोली है|
    "विशिंग यू अ हैप्पी होली"

    साली के लिए होली शायरी in hindi Holi Shayari For Sali in Hindi

    होली में जब तक हुरदंग न हो,
    भाभी और देवर का संग न हो,
    छोटी साली से छीना झपटी न हो,
    थोड़ी सी उससे लिपटा लिपटी न हो,
    तब तक होली क्या होली है , वरना रंग ठिठोली है|
    "विशिंग यू अ हैप्पी होली"

    इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
    खुद को कर के काला-पिला,
    तेरी गली पहुंच जाउंगा, तू सोचती रह जायेगी,
    और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा के आऊगा|
    "विशिंग यू अ हैप्पी होली"

    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    ऐ ख़ुदा आज तो ये करम कर दो,
    मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
    लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग गुलाल का,
    ये कमीने पूरा साल नहीं नहायेंगे..!!
    "होली की ढेरों बधाई मेरे दोस्त"

    फनी होली शायरी हिंदी में Funny Holi Shayari in Hindi

    एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था,
    घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
    घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..!!
    उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा :
    पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए।
    उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए !
    😊😊😁😁😆😆😊😊
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    अभी गुलाल तो बहाना है,
    दूरियां दिलों से मिटाना है,
    तो कैसा ये शरमाना है,
    होली का त्योहार आज ही मानना हैं!

    हैप्पी होली!!


    Happy Holi Shayari in English

    I may not put colors on your Face,
    In this colorful festival But,
    I’m Praying God to Add,
    More and more colors in your life.
    "Wish You a Happy Holi"

    Peace from White, Power from Red,
    Knowledge of Yellow,
    Development from Green,
    Love from Pink,
    This Holi will add all colors to Your Life,
    !!.."Wish u a Very Happy Holi"..!!
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    May god gift u all the colors of life,
    Colors of joy, colors of happiness,
    Colors of friendship, Colors of love n all,
    Other Colors u want to paint in your life.
    "Happy Holi 2022 to All"

    I wish you to have a
    Colorful and joy able Holi…
    May the color of happiness fulfill your Life’s
    Journey throughout the Life.
    !!!...Happy Holi ...!!!

    होली है की शायरी और इमेज Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images
    आपको और आपके परिवार को होली के पावन
    अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
    हार्दिक शुभकामनाये!

    होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
    खुशियों के रंगो से भरी हो,
    मेरी यही कामना है…
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
    आपको और आपके पुरे परिवार को,
    हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
    रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!

    हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
    खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
    आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…


    रंगों की ना होती कोई जात,
    वो तो लाते बस खुशियों की सौगात,
    हाथ से हाथ मिलाते चलो,
    होली हैं, रंग लगाते चलो.
    Happy Holi Best 30+ 2022 Hindi Shayari and Images

    रंगों के होते कई नाम,
    कोई कहे लाल कोई कहे पीला,
    हम तो जाने बस खुशियों की होली,
    राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.



    खुशियों की महक रंगो की बहार,
    होली का त्यौहार आने को तैयार,
    थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
    रंगों से भरा रहे आपका संसार.
    होली मुबारक हो!

    आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
    Please don't Add spam links,
    if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com