https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

How to Increase Computer Speed कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये?

Updated:

क्या आपकी कंप्यूटर स्लो काम करता है?, क्या आप अपने कंप्यूटर के स्पीड बहुत कम होने के वजह से काम नहीं कर पा रहे है? तो घबराइए नहीं आज हम आपको बताने वाले है की कैसे अपने कंप्यूटर की स्पीड को दोबारा नए जैसे करें
अक्सर करके देखा जाता है की जब कोई नया कंप्यूटर होता है तो उसकी स्पीड अच्छी खासी होती है लेकिन जैसे जैसे कुछ दिन बितता है उसका स्पीड दिन प्रतिदिन घटने लगता है और आपको काम करने में परेशानी आने लगती है। यदि आप चाहते है की आपका लैपटॉप या कंप्यूटर स्पीड हो जाये तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़ें।

How to Increase Computer Speed कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये?

How to Increase Computer Speed in Hindi कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं 

  1. अगर आपने अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की विंडो को अपडेट नहीं किया है तो उसे जरूर अपडेट कर लें क्‍योंकि कंप्‍यूटर के अंदर ऐसे बहुत सारे Bugs होते हैं जो विंडोज की स्‍पीड को कम करते हैं विंडोज को अपडेट करने के लिए आपको सर्च बार में Update Window टाइप करना होगा और वहां आपको Windows Update Setting का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करें वहां आपको Check For Update का ऑप्‍शन मिलेगा क्लिक करते ही विंडोज अपडेट को चेक करने लग जाएंगा अगर कोई नया अपडेट माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आता है तो आपको डिसप्‍ले होने लग जाएंगा (यदि विंडोज का वर्शन पुराना होगा तो आपको अपडेट नहीं मिलेगा)
  2. जिस तरह मोबाइल फोन में कुछ एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन करती है उसी प्रकार कंप्‍यूटर में भी कुछ एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन करती है और ये पीसी के Resources का इस्‍तेमाल करती है जैसे RAM, Hard Disk, इत्‍यादि इन एप्‍लीकेशनों को किस तरह से रोका जाएं कि सिस्‍टम की स्‍पीड बढ सकें उसके लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Background Application टाइप करना होगा वहां आपको उन एप्‍लीकेशनों की लिस्‍ट मिल जाएंगी जो Background में रन कर रही है अगर आप चाहते हैं कि ये सभी एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन न हो तो आप इन्‍हें बंद कर सकते हैं और अगर आप कुछ चुनिंदा एप्‍लीकेशनों को बंद करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं ये करने से आपके सिस्‍टम की स्‍पीड जरूर बढने लग जाएंगी
  3. अगर आपके कंप्‍यूटर में विंडोज 10 है तो आपने अक्‍सर देखा होगा कि कुछ एप्‍लीकेशन ऐसी होती है जो Starting के समय अपने आप स्‍टार्ट हो जाती है इन एप्‍लीकेशनों को ढूढने के लिए आपको Start Menu पर जाना होगा और वहां आप Starts App टाइप करें इससे आपको वह सभी एप्‍लीकेशन मिल जाएंगी जो आपको विंडोज स्‍टार्ट करते समय मिलती है अगर आप चाहे तो उन सभी एप्‍लीकेशनों को यहां से Off कर सकते हैं
  4. जब आप नया कंप्‍यूटर लेते हैं तो आप जरूर नए-नए Practical करते हैं इससे आपके कंप्‍यूटर में बहुत सारे प्रोग्राम कंप्‍यूटर में इंस्‍टॉल हो जाते हैं अब ऐसे प्रोग्राम्‍स को कंप्‍यूटर से निकालना बहुत जरूरी हो जाता है क्‍योंकि वो कंप्‍यूटर की हार्ड डिस्‍क को कवर करते हैं, रैम का इस्‍तेमाल करते हैं, सीपीयू का इस्‍तेमाल करते हैं इसके लिए आपको सर्च बार में Add or Remove Program टाइप करना होगा वहां आपको उन सभी प्रोग्राम्‍स की लिस्‍ट मिल जाएंगी जो आपने अपने कंप्‍यूटर में इंस्‍टॉल कर रखे हैं अब आपको उन सभी प्रोग्राम्‍स में देखना होगा कि आपको इनमें से किन-किन प्रोग्राम्‍स की जरूरत नहीं है जिन प्रोग्राम्‍स की आपको जरूरत न हो आप उन्‍हें Uninstall कर दें तो इस तरह आप उन सभी प्रोग्राम्‍स को निकाल दें जिनकी आपको जरूरत नहीं है
  5. आपको स्‍टोरेज सेटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है कि कौन-कौन सी ड्राइव में कौन-कौन सी फाइल है आपको उनमें देखना होगा क्‍या कुछ ऐसी फाइल भी है जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं है क्‍योंकि Extra File भी सिस्‍टम की स्‍पीड को कम करती है इन फाइलों को देखने के लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Storage Setting टाइप करना होगा यहां आपको Show More Categories का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही  आपको पूरा ब्रेकअप दिखाई देगा कि सिस्‍टम के लिए कितना स्‍टोरेज इस्‍तेमाल किया जा रहा है, Temporary File कितना स्‍टोरेज इस्‍तेमाल कर रही है यहां आपको Temporary File दिखाई देगी कि वो आपके सिस्‍टम में बहुत सारा Space Use कर रही है इसे हटाने के लिए आपको इस पर क्लिक करना है अब आप इनमें से जिन फाइलों को डिलीट करना चाहते हैं उनमें से आप एक-एक फाइल को सलेक्‍ट करें और Remove करें इससे कुछ समय में सिस्‍टम बिलकुल साफ हो जाएंगा

  6. आपको विंडोज के टास्‍क मैनेजर के बारे में जानना बहुत जरूरी है टास्‍क मैनेजर आपको यह बताता है कि कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन आपके सिस्‍टम के कौन-कौन से Resources का इस्‍तेमाल कर रही है टास्‍क मैनेजर को ओपन करने के लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और Task Manager टाइप करना होगा वहां आपको उन एप्‍लीकेशनों की लिस्‍ट दिखाई देगी जो आप अभी इस्‍तेमाल कर रहे हैं इसी के नीचे आपको More Details का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आपको एक व्‍यू दिखाई देगा कि कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन आपके सिस्‍टम के कौन-कौन से Resources का इस्‍तेमाल कर रही है मान लीजिए कि आपको कोई ऐसी एप्‍लीकेशन मिली है जो बहुत ज्‍यादा पावर इस्‍तेमाल कर रही है और आप उसे बंद करना चाहते हैं तो आप उस एप्‍लीकेशन पर Right Click करें और वहां आपको End Task का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने से एप्‍लीकेशन तुरंत बंद हो जाएंगी तो इस तरह से आप अपने सिस्‍टम को और ज्‍यादा पावरफुल बना सकते हैं
  7. अगर मान लीजिए कि इन तरीकों से भी आपका सिस्‍टम ठीक नहीं होता है और आप चाहते हैं कि आपका कंप्‍यूटर बिलकुल वैसा हो जाएं जैसा आप पहली बार लाएं थे तो इसके लिए भी विंडोज 10 में खास फीचर दिया होता है इसके लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Reset the PC टाइप करना होगा इस पर क्लिक करते ही आपको Reset the PC का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करें वहां आपको दो ऑप्‍शन‍ मिलेंगे पहला Keep my File और दूसरा Remove Everything अगर आप Keep My File पर क्लिक करते हैं तो सिस्‍टम के सभी ऐप और सेटिंग हट जाएंगी पर आपकी पर्सनल फाइल सुरक्षित रहेगी और Remove Everything में आपके सिस्‍टम से सभी ऐप, सेटिंग और आपकी पर्सनल फाइल सभी Reset हो जाएंगी और आपका सिस्‍टम बिलकुल नया हो जाएंगा

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com