https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Best Happy New year 2026 top 20+ Hindi shayari | नव वर्ष की शुभकामनाएं शायरी

Updated:

Happy New Year 2026 top Hindi Shayari Click and Paste to share anyone.

20+ Best collection of Happy New Year Wishes 2026 in Hindi. Happy New Year Sms in Hindi. Happy New Year 2026 Shayari, Happy New Year Shayari in Hindi, New Year 2026 Shayari, New Year Shayari 2026, Happy New Year Quotes in Hindi, sad, naya saal love sms, New Year Funny SMS 2026, naye saal ki shayari 2026, Hindi Font New Year 2026 Shayri. Happy New Year Shayari 2026, Latest touching new year messages text, Happy New Year 2026 Wishes Shayari, naye varsh ki shayari 2026, Happy New Year 2026 Shayari in Hindi, Happy New Year ka Shayari, Happy New Year ki Shayari, 2026 Happy New Year Shayari, Shayari New Year 2026

यहां आपको बढ़िया-बढ़िया शायरी पढ़ने को मिलेगी यदि आप दोस्तो को शेयर करना चाहते है तो शायरी के नीचे कॉपी शायरी बटन को क्लिक करके शायरी कॉपी कर सकते है। और कहीं भी पेस्ट करके शेयर कर सकते है।

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को चलो अपनाएं,
करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएँ आपके सभी सपने पुरें झट से!
Happy New Year 2026


भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,
खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल!
नए वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनायें





कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना !
नए वर्ष 2026 की ढेर साड़ी शुभकामनाए

नए वर्ष का यह प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मिट जाये सब मन का अँधेरा,
हर पल बस रोशन हो जाये !
New Year 2026 में बस आप सफलता पायें


नया साल आये बन के उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर बाला,
यही दुआ करता हूँ,
मैं आपका चाहने वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2026





बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
नव वर्ष 2026 मंगलमय हो

इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,
करते हैं हम दुआ ऐसा ! नए साल 2026 की मुबारक
Best Happy New year 2026 top 20+ Hindi shayari

नव वर्ष की पवन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाए

नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ !
Happy New Year 2026


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम!
Happy New Year Quotes 2026






नई उमंग, नई रह, नई तरंग, नई चाह,
नए उन्माद की नै है हर बात,
नै खुशियाँ संग आया नया साल,
नए साल 2018 की हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाएँ सारे गम,
New Year 2026 को हम सब करें Welcome.

सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2026

अर्ज़ किया है …
दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,
वह वह ! अर्ज़ किया है……
दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,
रब की कसम,
हो गया ये साल भी ख़तम !
नव वर्ष 2026 की शुभकामनायें

इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जाये रखना,
बहुत ही प्यारा और अच्छा सफ़र था 2026 का,
अपना साथ 2018 में भी ऐसे बनाये रखना! Happy New Year
गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ! 2026 नया साल मुबारक


आसमान का चाँद तेरे बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरे राहों में हो,
हर वो खुवाब हो पूरा,
जो तेरी आँखों में हो,
खुश किश्मती की लकीर तेरे हाँथ में हो!
happy new year 2026






आ गया है नया साल,
इस नए साल में करें कामना,
की यह सभी को रखे खुशहाल,
जो है है गरीब एयर कंगाल,
उसको बना दे मालामाल,
देश के भ्रष्टाचार को मिटा दें,
और बना दें देश को महान !
नए वर्ष 2026 की शुभकामनाएं

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !

Best Happy New year 2026 top 20+ Hindi shayari

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com