https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Learn DTP (Desktop Publishing) full course in Hindi डी टी पी पुरा कोर्स सिखें हिन्दी में

Updated:



हेलो दोस्तों हमारे ब्लोग में आपका फ़िर से स्वागत है आज मैं आप लोगो को डीटीपी की पुरी जानकारी देने वाला हुँ मैने इस टापीक पर बहुत सारा पोस्ट search किया लेकिन आधी अधूरी जानकारी मिलने से मैं संतुष्ट नही हुआ तो मैने फ़िर सोचा की क्यों ना मैं ही एक पोस्ट बनाऊ जिससे सबकी सहायता हो सकें तो मैने यह पोस्ट तैयार किया है मैंने अपने नोट बूक से इस पोस्ट को बनाया हैं इसमे कही गलती हुई हो तो मुझे कमेंट करके जरुर बताए।
What is DTP डीटीपी क्या हैं ? डीटीपी डेस्कटॉप पब्लिशिंग का अर्थ छापी जाने वाली सामाग्री जोकि घर बैठे या कहीं भी कम्प्यूटर से  चित्र आदि बनाने से लेकर उन्हे अलग अलग तरह सेट करने तक का सारा कार्य अपनी मेज पर रखे कम्प्यूटर मे करते है और संक्षेप मे, अपने डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सहायता से पूरी तरह छापने योग्य दस्तावेज तैयार करना ही डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहा जाता है, इसके लिये कई प्रकार के प्रोग्राम उपलब्ध है, जिनके द्वारा आप टुकडो मे बंटी हुई सूचनाओ और सामाग्री को आपस मे जोडकर एक संपूर्ण दस्तावेज बना सकते है।


Learn DTP by RakeshMgs


यहाँ मैं सबसे पहले कोरल ड्रा के बारे में लिख रहा हुँ।
COREL DRAW 12 

DTP में कोरल ड्रा एक महत्वपूर्ण भाग है इसके मदद से एक से एक नयी डिजाइन बना सकते है कोरल ड्रा मेरा पसंदिदा software हैं आप मेरे ब्लोग में भी देख सकते है की मैने कैसे डिजाइन बना कर लगाया हैं ब्लोग टाइटल में Rakesh Mgs लिखा हैं इसे मैने 3D टूल का प्रयोग करके बनाया हैं तो हम अपने टोपीक पर वापस आते हैं 

Corel Draw Tools Hindi Notes यह प्रोग्राम एक ग्राफिक प्रोग्राम है जो किसी भी प्रकार का क्रिएटिव लोगों, पोस्टर, पंपलेट, बैनर, हैंडलिंग, आइडी, विजिटिंग, मैरिज कार्ड और अन्य डिजाइन बनाए जाते हैं
यह कोरल कंपनी द्वारा बनाया गया एक विशेष प्रोग्राम है इस प्रोग्राम का अविष्कार कोरल कंपनी ने सन्1980 ईस्वी में की थी जिसको बड़े और छोटे ग्राफिक्स कंपनियां इस्तेमाल करती आ रही है इसके विविध प्रकार के वर्जन है जैसे कोरल ड्रा 12 13  कोरल ड्रा X3, X6, X7  अन्य सारे वर्जन है

इस प्रोग्राम में ज्यादातर कार्य टूल से किए जाते हैं इसमें विभिन्न प्रकार के टूल्स होते हैं Read More...

Using Menu in Corel Draw
मैंने आपको इससे पहले कोरल ड्रा की सभी टूल्स के कार्य के बारे में बताया है  जो की इस पोस्ट के ऊपर में हैं  और अब इसके मेनू के बारे में बताएंगे जिसमे सभी मेनू के क्या क्या वर्क होता है और कुछ मेनू के अंदर टूल्स को आप जानते भी होंगे। तो आइये फाइल मेनू से स्टार्ट करते है आप कोरेल ड्रा के मेनू को अच्छे से पढियेगा क्योकि टूल्स जानने के बाद भी आप बेहतरीन डिज़ाइन नहीं बना सकते है।  यहाँ मैंने इस पोस्ट में पूरी जानकरी शेयर की इस पोस्ट में यह मेनू हैं। जो निम्न हैं -
  1. Description of File Menu
  2. Description of Edit Menu
  3. Description of view menu
  4. Description of layout menu
  5. Description of Arrange menu
  6. Description of effect menu
  7. Description of bitmap menu
  8. Description of text menu

Description of File Menu
  1. New  यह नया पेज लेने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  2. New  From Template  इसके जरिये हम कोरेल ड्रा में बाईडिफ़ॉल्ट जो कम्पनी हमें पहले से दी रहती है उसे लेन के लिए प्रयोग करते हैं। 
  3. Open जो भी cdr फाइल हम बना चुके हैं उसे लेन के लिए या उसमे कुछ बदलने  open  का प्रयोग करते हैं। 
  4. Close  इसके जरिये हम करंट डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  5. Close  all कई विंडो में खुला हुआ पेज को एक साथ बंद करने के लिए close  all  का प्रयोग करते हैं। 
  6. Save  किसी भी फाइल को कंप्यूटर में सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं। पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें










(Introduction of Photoshop and Tools work) फोटोशॉप का परिचय और टूल्स के कार्य 

फोटोशॉप चित्रों पर अनेक प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक विशेष Software है जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है इसके कई संस्करण बाजार में आ चुके है जैसे- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार में आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है !


और फोटोशॉप एक ऐसी सॉफ्टवेयर है जिसे आप जितना प्रयोग करेंगे उतना ही कम हैं क्योकि इसमें आप जैसा चाहे वैसा इमेज तैयार कर सकते है। Read More....


फोटोशॉप में आर्ट टूल का उपयोग ! Using Art Tools in Photoshop.
Photoshop मुख्यतः
Image Editor प्रोग्राम है अथार्थ इसमें कैमरों द्वारा खीचें गए Photo को सम्पादित किया जाता है
लेकिन फिर भी इसमें अनेक ऐसे Tool है जिनकी सहायता से आप बिलकुल खाली Canvas में प्रारंभ करके कलाचित्र तैयार कर सकते है , जैसे पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें




फोटोशॉप की सभी मेनू का प्रयोग कैसे करते है
How To Use All The Photshop Menus
Description of File Menu 
Click for HD Preview
  1. New इसके माध्यम से नया पेज लाया जाता हैं। 
  2. Open बनाये हुए फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  3. Brows ब्राउज के माध्यम से Jpg, Png , Bmp इमेज को इन्सर्ट करते हैं। 
  4. Open As इसके माध्यम से भी इमेज ला सकते है लेकिन इन दोनों में अंतर यह है की इसमें सभी फॉर्मेट को ओपन कर सकते हैं। 
  5. Open Recent ओपन रीसेंट का प्रयोग हाल ही में बनाये हुए फाइल को ओपन करने के लिए करते हैं। 
  6. Close  खुले हुए इमेज या psd फाइल को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  7. Save वर्तमान में बने हुए फाइल को सुरक्षित करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  8. Save As इसके माध्यम से वर्तमान में नयी फाइल को पहली बार सेव करने के लिए प्रयोग कर सकते है, और पहले से सेव की हुयी फाइल को किसी अन्य फॉर्मेट और अन्य नाम से सेव कर सकते हैं। 
  9. Save For Web बनाये हुए फाइल को html के रूप में सेव करने के लिए प्रयोग करते है।  पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें   

यदि आप नोट्स डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बटन पर क्लिक करें

Download CorelDRAW 12 PDF Notes in Hindi and English

अब एक दाम में हिंदी और इंग्लिश दोनों बिना वाटरमार्क सिर्फ 50 रु० में ख़रीदे


पेजमेकर परिचय PageMaker 7.0 Introduction
पब्लिशिंग के क्षेञ में पेजमेकर सदैव अग्रणी रहा है, पेजमेकर को एल्‍डस कम्‍पनी ने बनाया और बाद में इसे एडोब कॉरपोरेश ने ग्रहण किया।
तब से इसकी साख और बढ गयी, वैसे तो पेजमेकर के बहुत से संस्‍करण मार्केट में आये लेकिन पेजमेकर के सॉतवे संस्‍करण या वर्जन में कुछ ऐसे तत्‍व जोडे गये कि इसमें पब्लिशिंग का कार्य बहुत तेजी से होने लगा, इस सॉफ्टवेयर में हम विजिटिंग कार्ड, बायोडाटा, किताबें, मैगजीन, अखबार लैटरपैड, पैम्‍पलेट आदि डिजाइन कर सकते हैं।
एडोब पेजमेकर की विशेषतायें एवं टूल्स के कार्य
Features of Adobe PageMaker 7.0 and Tools work 
पेजमेकर से पहले के वर्जनों में कुछ ऐसी कमियॉ थी, जिसके कारण वह सफल नहीं हो सके, कम्‍प्‍यूटर की दुनियॉ एक ऐसी जगह है जहॉ हर रोज एक नया प्रयोग होता है, पेजमेकर की इन्‍हीं कमियों को दूर करते हुए एडोब कॉर्पोरेशन में अपना नया वर्जन 7.0 बाजार में प्रस्‍तुत किया, इसमें बहुत सारे बदलाव किये गये, तथा कुछ नये फीचर एड किये गये, इसमें किसी भी पेज का पब्लिकेशन को बनाने के बहुत सारे पूरा



पेजमेकर की सभी मेनू का प्रयोग कैसे करते है
How To Use All The PageMaker Menus


Description of File Menu
  1. New नए पेज को इंसर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  2. Open किसी भी शेर की हुई फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  3. Recent Publications इसकी मदद से हाल ही में प्रयोग या बनाये गए फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  4. Close किसी भी पब्लिकेशन को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  5. Save किसी भी पब्लिकेशन को हार्ड डिस्क में सुरक्षित सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  6. Save As पब्लिकेशन को किसी अन्य फॉर्मेट या किसी अन्य जगह और किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  7. Revert कोई भी पब्लिकेशन खोलने के बाद उसमें चेंज करते समय कुछ बिगड़ जाए या कुछ डिलीट हो जाए तो रिवर्ट करने से वापस नए जैसा हो जाएगा। 
  8. Place पेजमेकर में किसी भी फाइल को इंपोर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं। पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com

  1. घन्यवाद गुरुजी मुझे आपका पोस्ट बहुत अच्छा लगा है।
    मैं जो चाहता था उससे कुछ ज्यादा ही और आसान भाषा मे नोट्स
    आपके इस ब्लॉग से प्राप्त हुआ है। जिससे मुझे पहले से कुछ ज्यादा समझ मे आया है।
    धन्यवाद....

    जवाब देंहटाएं
  2. Very good information shared. Really wonderful and priceless information. Thanks for sharing such a great informative blog.

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई मैं हमेशा इस ब्लॉग में यहां आता हूं और आपके लेख को पढ़कर भी खुशी होती है मुझे आपकी सामग्री को पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है आशा है कि भविष्य में आपको और भी बेहतरीन पोस्ट प्रदान करनी होंगी धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. Aapne jo jankari di hai wo bahut hi sahi hai DTP course ke bare me

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यबाद इतनी अच्छी जानकारी शेयर करने के लिए, इसी तरह अच्छी अच्छी जानकारी शेयर करते रहिये।

    जवाब देंहटाएं
  6. Very nice blog post; it is informative, and I subscribed to this blog for all its future posts. There is some helpful information I think I must share here.
    boroid
    Hogwarts Legacy Save File Location

    जवाब देंहटाएं