https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Gandhi Jayanti Hindi Shayari गाँधी जयंती शायरी इन हिंदी

Updated:

आज महात्मा गाँधी का 150वाँ जन्मदिन है। हर साल उनका जन्मदिन 2 अक्टूबर भारत में गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को खत्म करने में मदद की और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया।

महात्मा गाँधी महान चरित्र के साथ अच्छे आदमी थे। वे जीवन भर सत्य और अहिंसा की राह पर चले। गांधीजी ने बिना हथियार अहिंसा के साथ भारत को आजादी दिलाकर सभी को सच्चाई और अहिंसा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

गाँधीजी के अच्छे कार्यों के याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन गाँधी जयंती के रूप में मनाते हैं। इस पोस्ट में दी गयी शायरीयों का इस्तेमाल आप स्कूल, कॉलेज आदि में गाँधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में कर सकते हैं।

उन्होंने सत्य के पथ पर अपना जीवन त्याग दिया। गाँधी जी का पूरा मोहनदास करमचंद गाँधी था। उनके महान और अच्छे कामों ने उन्हें महात्मा कहलवाया। देश की शान के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की यादें आज भी ताजा हैं।




Gandhi Jayanti Shayari in Hindi – गाँधी जयंती शायरी इन हिंदी  

महात्मा गाँधी जयंती शायरी हिंदी में 2018, गाँधी जयंती पर शायरी 2018

गाँधी जयंती की शुभकामनाएं

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।

गाँधी जी पर शायरी

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था।

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है।

गाँधी जयंती पर बधाई सन्देश

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन, तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।

हैप्पी गाँधी जयन्ती 

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला।

बापू पर शायरी

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।

महात्मा गाँधी को सलाम शायरी

सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम।

हिंदी शायरी 

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास है,
सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है।

गाँधी का सम्मान शायरी

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।

Gandhi Jayanti Status in Hindi

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।

गाँधी जयंती पर बापू की शान में शायरी

सीधा साधा वेश था,
ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान।

Gandhi Jayanti Special Shayari

गाँधी जी थे व्यक्ति महान,
करता है हर नागरिक उनका सम्मान,
सब जानते है इन्हें बापू के नाम से,
हम मानते है इन्हें राष्ट्रपिता अदब से।

Gandhi Sad Shayari in Hindi

कई बार गये जेल कई बार खायी है लाठियाँ,
लेकिन ना टूटा साहस और ना छोड़ा प्रयास,
खायी कसम भारत माता की जब तक है जान।

महात्मा गाँधी की याद में शायरी

सत्य अहिंसा का रखवाला,
देशप्रेम की आंधी थी,
तन लंगोटी हाथ में लाठी,
संत महान वो गाँधी था।

गाँधी जी पर शायरी

महानायक वो आजादी का,
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को छुड़वाया भारत,
तन पे जिसके खादी था।

गाँधी जयंती पर गाँधी को बधाई शायरी

आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार।

गाँधी जी की शायरी

हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
दुआ है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।

गाँधी जयंती SMS

जो ईश्वर को नहीं मानता उसे में इंसान नहीं मानता,
जो गाँधी को नहीं मानता मैं उसे इंडियन नहीं मानता।

देशपर कुर्बान देशभक्त के लिए शायरी

खुशनसीब होते है वो लोग जो देशपर कुर्बान होते है,
करते है हम दिल से सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे की शान है।


आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com