https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

Gui based ccc questions answer in Hindi

Updated:

सीसीसी CCC प्रश्न उत्तर 

सीसीसी CCC (Course on Computer Concept) 50 हिन्दी प्रश्न और उत्तर 

01․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में स्‍टार्ट मेनू को डिस्‍प्‍ले या हाइड करने के लिए। 

Windows + BREAK
Windows Key ✔️
Windows + M
Windows + D

02․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + L शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है।

रन डायलॉग ओपन करने के‍ लिए
विंडोज हेल्प को डिस्‍प्‍ले करने के लिए
किपैड लॉक करने के लिए ✔️
यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए

03․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक छोटा पिक्चर्स होता है, जो फाइल, फोल्डर, प्रोग्राम और अन्‍य आइटम को रिप्रेजेंट करता है। हर एक का इस्‍तेमाल कंप्‍यूटर पर कुछ करने के लिए किया जाता है। 

आइकॉन
टास्कबार ✔️
इनमें से कोई नहीं
साइडबार


04․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में CTRL+Windows + F शॉर्टकट ———– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है। 

कंप्यूटर सर्च करने के लिए ✔️
फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
My Computer ओपन करने के लिए
मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए

05․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Ctrl + F शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है। 

My Computer ओपन करने के लिए
फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए ✔️
कंप्यूटर सर्च करने के लिए
मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोेर करने के लिए

06․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + Shift + M शॉर्टकट किसके लिए इस्‍तेमाल किया जाता है?

फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए ✔️
My Computer ओपन करने के लिए
कंप्यूटर सर्च करने के लिए

07․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में ——- मुख्य स्क्रीन का एरिया होता है जो कंप्‍यूटर ऑन होने और विंडोज लॉग ऑन करने के बाद दिखता है।

आइकॉन
टास्कबार
इनमें से कोई नहीं
डेस्कटॉप ✔️

08․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यह विंडोज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसपर क्लिक करने पर स्‍टार्ट मेनू ओपन होता है।

आइकॉन
साइडबार
स्टार्ट बटन ✔️
इनमें से कोई नहीं

09․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + E शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है। 

फ़ाइल या फ़ोल्डर को सर्च करने के लिए
मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर करने के लिए
कंप्यूटर सर्च करने के लिए
My Computer ओपन करने के लिए ✔️

10․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में यह विंडोज डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचे होता है। यह रन हो रहे प्रोग्राम दिखाता है और इसमें स्‍टार्ट बटन होता है जो प्रोग्राम, फोल्‍डर और कंप्यूटर सेटिंग्स को एक्‍सेस देता है।

टास्कबार ✔️
इनमें से कोई नहीं
साइडबार
आइकॉन

11․ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में ——————- नाम का एक ग्राफिक्स ऐप्‍लीकेशन होता है। 

JASC पेंट शॉप
इनमें से कोई नहीं
पेंट ✔️
एडोब फोटोशॉप

12․ ———- वर्ड प्रोसेसर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है। 

एडोब फोटोशॉप
नोटपैड
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
वर्डपैड ✔️

13․ विंडोज़ के डायलॉग बॉक्‍स में अगले टैब पर जाने के लिए। 

Ctrl + Tab
Shift + Tab
Alt + Tab ✔️
Ctrl + Shift + Tab

15․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + F1 शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है। 

किपैड लॉक करने के लिए
रन डायलॉग ओपन करने के‍ लिए
यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
विंडोज हेल्प को डिस्‍प्‍ले करने के लिए ✔️

16․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यह एक विंडो है जो टेक्‍स्‍ट डिस्‍प्‍ले करती है या आपसे टेक्‍स्‍ट रिसिव करती है,  यह जो टेक्‍स्‍ट डिस्‍प्‍ले करती है या आपसे जो टेक्‍स्‍ट पूछा जाता है वह ऐप्‍लीकेशन या स्थिती पर निर्भर करता है।

डायलॉग बॉक्स‍
कंट्रोल फोकस
टेक्‍स्‍ट बॉक्स ✔️
कमांड बटन्स्

17․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में जब आप किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर को डिलीट करते है, तब यह वास्तव में डिलीट नहीं होता, यह —- में जाता है।

रीसायकल बिन ✔️
डस्ट बिन
इनमें से कोई नहीं
साइकिल बिन

18․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में System Properties डायलॉग बॉक्‍स् डिस्‍प्‍ले करने के लिए –

Windows Key
Windows + BREAK ✔️
Windows + M
Windows + D

19․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + R शॉर्टकट —————– के लिए इस्‍तोमाल किया जाता है।

यूटिलिटी मैनेजर ओपन करने के लिए
विंडोज हेल्प को डिस्‍प्‍ले करने के लिए
किपैड लॉक करने के लिए
रन डायलॉग ओपन करने के‍ लिए ✔️

20․ ————- टेक्‍स्‍ट एडिटर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है। 

नोटपैड
एडोब फोटोशॉप
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
वर्डपैड ✔️

21․ आइकन, ग्राफिकल ऑब्‍जेक्‍ट होते है जो अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्‍लीकेशन को रिप्रेजेंट करते है।

सही ✔️
गलत

22․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ कॉपी करने के लिए निम्न शॉर्टकट प्रयोग किया जाता है। 

Ctrl + V
Ctrl + X
Ctrl + D
Ctrl + C ✔️

23․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ कट करने के लिए निम्न शॉर्टकट का इस्‍तेमाल होता है। 

Ctrl + X ✔️
Ctrl + V
Ctrl + D
Ctrl + C

24․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी आइटम को ड्रैग करते समय Ctrl + Shift कि प्रेस करने से ——

सिलेक्टेड आइटम कॉपी होता है
सिलेक्टेड आइटम का शॉटकट बनता है ✔️
सिलेक्टेड आइटम रिनेम होता है
आइटम रिसाइकल बिन में रखे बिना पेर्मनेन्ट डिलीट होता है

25․ विंडोज़ के डायलॉग बॉक्‍स में पिछले ऑप्‍शन पर जाने के लिए। 

Alt + Tab
Ctrl + Tab
Ctrl + Shift + Tab
Shift + Tab ✔️

26․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Ctrl + Z शॉर्टकट ———- के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है- 

Paste
Undo ✔️
Delete
Move

27․ विंडोज़ के डायलॉग बॉक्‍स में पिछले टैब पर जाने के लिए। 

Ctrl + Shift + Tab ✔️
Ctrl + Tab
Shift + Tab
Alt + Tab

28․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में F1 कि प्रेस करने पर–

पेस्ट
Help डिस्‍प्‍ले होगा ✔️
कट
फंक्शन बॉक्स ओपन होगा

29․ GUI का अर्थ Guide User Interface है।
सही
गलत ✔️

30․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी आइटम को ड्रैग करते समय Ctrl कि प्रेस करने से ——

सिलेक्टेड आइटम कॉपी होता है ✔️
सिलेक्टेड आइटम का शॉटकट बनता है
सिलेक्टेड आइटम रिनेम होता है
आइटम रिसाइकल बिन में रखे बिना पेर्मनेन्ट डिलीट होता है

31․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Ctrl + F शॉर्टकट ————— के लिए प्रयोग किया जाता है।

ऑर्गनाइज़ फेवरिट्स डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
सर्च बार ओपन करने के लिए
हिस्ट्री बार ओपन करने के लिए
फाइंड युटिलीटी ओपन करने के लिए ✔️

33․ ब्राउज़र में Ctrl + H शॉर्टकट —————  प्रयोग किया जाता है।

ऑर्गनाइज़ फेवरिट्स डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
फाइंड युटिलीटी ओपन करने के लिए
हिस्ट्री बार ओपन करने के लिए ✔️
सर्च बार ओपन करने के लिए

34․ विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई प्रोग्राम बंद करने के लिए ————— दबाते है।

Ctrl+Shift+F4
Alt+Ctrl+f+4
Alt+F4 ✔️
Alt+F+4

35․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सिलेक्‍टेड आइटम को रिसाइकल बिन में रखे बिना पेर्मनेन्ट डिलीट करने के लिए। 

आइटम को ड्रैग करते समय Ctrl + Shift कि प्रेस करें
आइटम को ड्रैग करते समय Ctrl कि प्रेस करें
इनमें से कोई नहीं
Shift + Delete ✔️

36․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में डेक्‍सटॉप आइकॉन कि साइज बदलने के लिए ——– । 

Alt + Shift + Mouse scroll wheel
Ctrl + Mouse scroll wheel ✔️
Shift + Mouse scroll wheel
Alt + Mouse scroll wheel

37․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Shift + Delete शॉर्टकट ————- के लिए प्रयोग किया जाता है।

सिलेक्टेड आइटम को कॉपी करने के लिए
किसी आइटम को रिसाइकल बिन में रखे बिना पेर्मनेन्ट डिलीट करने के लिए ✔️
सिलेक्टेड आइटम को रिनेम करने के लिए
सिलेक्टेड आइटम का शॉटकट बनाने के लिए

38․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Shift + Arrow Key से——— । 

विंडोज या डेस्काटॉप पर एक या अधिक आइटम सिलेक्ट होते है, या डॉक्युमेंट में टेक्‍स्‍ट सिलेक्ट होते है ✔️
कुछ पेस्ट होता है
टेक्‍स्‍ट या ब्लॉक हाइलाइट होता है
कुछ डिलीट होता है

39․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Ctrl + Shift के साथ एरो कि प्रेस करने पर-

टेक्‍स्‍ट का एक ब्लॉक हाइलाइट होता है ✔️
इनमें से कोई नहीं
कुछ डिलीट होता है
कुछ पेस्ट होता है

40․ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इन्सर्शन पॉइंट को पिछले वर्ड की शुरुआत में लाने के लिए ———–

Ctrl + Left Arrow
Ctrl + Down Arrow
इनमें से कोई नहीं
Ctrl + Right Arrow ✔️

41․ आपरेटिंग सिस्टम, यूटिलिटीज, डिवाइस ड्राइवर और लैग्‍वेज ट्रांसलेटर इनपुट डिवाइस के प्रकार होते हैं।

सही
गलत ✔️

42․ एक समय में एक से अधिक ऐप्‍लीकेशन रन करने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को ——– कहते है।

मल्टीपेस्टिंग
मल्टीकॉपिंग
मल्टीटास्किंग ✔️
बूटिंग

43․ ——- कमांडस् कि लिस्ट‍ डिस्‍प्‍ले करता है जिसका इस्तेमाल इनफॉर्मेशन को एक्सेस करने के लिए, हार्डवेयर सेटींग्स बदने के लिए, इनफॉर्मेशन को सर्च करने के लिए, ऑनलाइन हेल्प और कंप्यूटर शट डाउन करने के लिए होता है।

डेस्कटॉप
आइकन
स्टार्ट बटन ✔️
जीयूआई

44․ मल्टीटास्किंग में एक समय में एक से अधिक ऐप्‍लीकेशन रन करने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता है।

गलत
सही ✔️


45․ _______ सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यूनिक्स
लिनक्स
विंडोज ✔️
मैक ओ एस

46․ डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम कंप्‍यूटर की सिक्योरिटी के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम के तरह होते है।

सही
गलत ✔️

47․ सॉफ़्टवेयर जो आपके कंप्यूटर को यूजर, एप्‍लीकेशन और हार्डवेयर से इंटरैक्‍ट करने के लिए अनुमति देता है उसे –

वर्ड प्रोसेसर
डाटाबेस सॉफ्टवेयर
ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर ✔️

48․ आपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्राम है जो रिसोर्सेस मैनेज करता है, यूजर इंटरफेस प्रदान करता है और ऐप्‍लीकेशन रन करता है।

सही ✔️
गलत

49․ ____ का डेटा और प्रोग्राम स्‍टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है।

फ़ाइल ✔️
इनमे से कोई नहीं
रीसायकल बिन
आइकन
50․ कंप्‍यूटर स्‍टार्ट या रिस्‍टार्ट करने को ________ सिस्टम कहा जाता है।

कॉपिंग
इनमे से कोई नहीं ✔️
पेस्टींग
मल्टीटास्किंग

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com