इण्टरनेट का परिचय
वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है जिस पर सभी विषयों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध है वह वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरकनेक्टेड डाक्यूमेंट्स और रिसोर्सेज का एक समूह है या इसे हम वेबसाइट भी कहते हैं।
एक वेब पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पर देखने के लिए वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है वेब ब्राउजर एक तरह का क्लाइंट सॉफ्टवेयर है वह ब्राउज़र पर पेज का एड्रेस या यूआरएल टाइप करके भेजिए वेबसाइट को देखा जा सकता है वापी से संपर्क करने के लिए एचटीटीपी हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है एचटीटीपी एक प्रकार का प्रोटोकाल है जिसमें इंटरनेट पर सेवा प्रदान करने वाले कंप्यूटर वेब सर्वर तथा उसका उपयोग करने वाला वेब क्लाइंट कहलाता है प्रत्येक वेब पेज एचटीएमएल हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज में लिखा जाता है।
कंप्यूटर नेटवर्क
जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम की सहायता से परस्पर संपर्क में रहते हैं तो इस व्यवस्था को कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं इसे महत्वपूर्ण डाटा तथा सूचनाओं को इन कंप्यूटरों में उपलब्ध कराया जाता है कंप्यूटर नेटवर्क से हमारा तात्पर्य आसपास याद और बिखरे हुए कंप्यूटरों को इस प्रकारजोड़ने से है कि उनमें से प्रत्येक कंप्यूटर किसी दूसरे के साथ स्वतंत्र रूप से संपर्क बना कर संदेशों का आदान प्रदान कर सके और एक दूसरों के साधनों सुविधाओं को साझा कर सकें।
नेटवर्किंग के लाभ कंप्यूटर नेटवर्किंग से हमें निम्नलिखित लाभ होते हैं-
साधनों का साझा
नेटवर्क किसी भी कंप्यूटर से जुड़े हुए साधन का उपयोग नेटवर्क अन्य कार्य करते हुए कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि किसी कंप्यूटर के साथ लेज़र प्रिंटर जुड़ा हुआ है तो नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर से उस प्रिंटर पर कोई भी सामग्री छापी जा सकती है।डेटा का तीव्र सम्प्रेषण
कंप्यूटरों की नेटवर्किंग से दो कंप्यूटरों के बीच सूचना का आदान प्रदान तीव्र तथा सुरक्षित रूप से होता है इससे कार्य की गति तेजी से होती है और समय की बचत होती है।
विश्वसनीयता
नेटवर्किंग में किसी फाइल की दो या अधिक प्रतियां अलग-अलग कंप्यूटरों पर स्टोर की जा सकती है यदि किसी कारणवश एक कंप्यूटर खराब या असफल हो जाता है तो वह डाटा दूसरे कंप्यूटर से प्राप्त हो सकता है इस प्रकार नेटवर्क के कंप्यूटर एक दूसरे के लिए बैकअप का कार्य करते हैं जिससे उसकी विश्वसनीयता बढ़ती है।
कंप्यूटर नेटवर्क के अवयव
कोई कंप्यूटर नेटवर्क अभिनेता तुम हो या अवयवों का समुच्चय होता है इनमें से कुछ प्रकार अवयवों का परिचय नीचे दिया गया है-
सर्वर
नेटवर्क का सबसे प्रमुख अथवा केंद्रीय कंप्यूटर होता है, नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटर सर्वर से जुड़े होते हैं सर्वर क्षमता और गति की दृष्टि से अन्य सभी कंप्यूटरों में से श्रेष्ठ होता है और प्रायः नेटवर्क का अधिकांश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता है
नोड
सर्वर के अलावा नेटवर्क के अन्य सभी कंप्यूटरों को नोड कहा जाता है यह वह कंप्यूटर होते हैं जिन पर उपयोगकर्ता कार्य करते हैं प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होती है कई नोड अधिक शक्तिशाली होते हैं ऐसे नोडो को वर्क स्टेशन कहा जाता है नोडो को प्रायः क्लाइंट भी कहा जाता है।
नेटवर्क केबल
जिन केबलों के द्वारा नेटवर्क के कंप्यूटर आपस में जुड़े होते है उन्हें नेटवर्क केबल कहा जाता है। सूचनाएँ कंप्यूटर से नेटवर्क दूसरे कंप्यूटर तक केबलों से होकर जाती है। इनको प्रायः बस भी कहा जाता है।
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम
यह ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नेटवर्क में एक साथ जुड़े कंप्यूटरों के बिच सम्बन्ध तय करता है और उनके बिच सुचना का आवागमन को नियंत्रित करता है। सॉफ्टवेयर सर्वर में लोड किया जाता है।
आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है - GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट -
जवाब देंहटाएंNarrow Targeting in Google Ads Course Hindi Part – 31 || नैरो टार्गेटिंग
&
Daily Budget in Google Ads Course Hindi Part – 21 || गूगल एड मे डेली बजट कैसे सेट करे?
&
Search Ads Step by Step in Google Ads Course Part – 10 Hindi सर्च एड्स
&
Job in Google Full Information in Hindi गूगल मे जॉब पाने की जानकारी
&
Google Free Earning Apps गूगल के द्वारा पैसे कमाने के तरीके