https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर में अंतर हिंदी में Difference between Software and Hardware in Hindi English

Updated:

सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर में अंतर हिंदी में

अव्यावहारिक तौर पर अगर कंप्यूटर को परिभाषित किया जाये तो हम हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ्टवेर को उसकी आत्मा कह सकते हैं
हार्डवेयर कंप्यूटर के हिस्सों को कहते हैं, जिन्हें हम अपनी आँखों से देख सकते हैं, छू सकते हैं अथवा औजारों से उनपर कार्य कर सकते हैं, ये वास्तविक पदार्थ है!
इसके विपरीत सॉफ्टवेयर कोई पदार्थ नहीं है!
ये वे सूचनाएं, आदेश अथवा तरीके हैं जिनके आधार पर कंप्यूटर का हार्डवेयर कार्य करता है! कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर से परिचित होते हैं अथवा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्वेयर से परिचित एवं उनपर आधारित होते हैं!
हार्डवेयर का निर्माण कारखानों में होता है, जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर ज्ञाता के मस्तिष्क की सोच द्वारा बनाएं जाते हैं, जिनके आधार पर कल -कारखाने हार्डवेयर को उत्पादित करते हैं!

सामान्य भाषा में कहा जाए तो सॉफ्टवेयर कंप्यूटर द्वारा स्वीकृत विनिर्देश होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर कार्य करते हैं!
कंप्यूटर हार्डवेयरों के निर्माण में उच्च टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जता है! इनका निर्माण कल -कारखानों में ही मशीनों व उपकरणों की सहायता से होता है!

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सिद्धांतो के आधार पर हार्डवेयर के लिए आवश्यक निर्देश होते हैं, इन्हें तैयार करने के लिए किसी कारखाने की आवश्यकता नहीं होती! कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर के मूल सिद्धांतो एवं कार्य प्रणाली से परिचित हो अपने मस्तिष्क के उपयोग से सॉफ्टवेयर तैयार कर सकता है

Difference Between Software & Hardware in English


Software and hardware differences

If a computer is defined as impractical, then we can call hardware as human body and software as its soul.

Hardware is the parts of computer, which we can see with our eyes, touch or work on them with tools, this is the real substance!
In contrast, software is not a substance!

These are the information, commands or methods on which the computer hardware works! Computer hardware are familiar with software or software are familiar with and based on computer harvesters!
Hardware is manufactured in factories, while software is made by thinking of the brain of computer knowledge, based on which the factories produce hardware!
In general language, software is the specifications accepted by the computer through which computers work!

High technology is used in the manufacture of computer hardware! They are manufactured in the factories of tomorrow with the help of machines and equipment!

Software is the necessary instructions for hardware based on computer principles, no factory is required to prepare them! Any person who is familiar with the basic principles and working system of computer can make software using his brain.

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com