HTML Tag का Syntax
एक HTML Tag के तीन भाग होते है-
Opening Tag
Opening Tag को Start Tag भी कहा जाता है. Start Tag का कार्य Browser को बताना है कि अब ये Rule Define हो रहा है। ताकि ब्राउजर उस Tag को सही तरह से Read कर सके. Opening Tag को इस प्रकार लिखा जाता है।Text या Content
Text वह जानकारी होती है, जो Webpage में लिखनी होती है। आप जो सूचना या जानकारी अपने Users को बताना चाहते है. वह Text यहाँ लिखा जाता है। Text लिखने के बाद Syntax कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।
Closing Tag
Closing Tag को End Tag भी कहते है. End Tag से ब्राउजर को Opening Tag द्वारा Define Rule की समाप्ती के बारे में बताया जाता है. ये तीन Elements मिलकर एक HTML Tag का Syntax बनाते है. इन्हे एक साथ इस प्रकार लिखा जाता है।
<html>
<head>
<title>RakeshMgs</title>
<body>
Contents here
</body>
</head>
</html>
यह एक HTML Tag का पूरा Syntax है।
<html>
<head>
<title>RakeshMgs</title>
<body>
Contents here
</body>
</head>
</html>
यह एक HTML Tag का पूरा Syntax है।
Closing Tag को Opening Tag से अलग बनाने के लिए Forward Slash (/) का उपयोग किया जाता है.
सभी HTML Tags का Syntax एक जैसा नही होता है. ऊपर बताया गया Syntax Paired Tags में Use किया जाता है. लेकिन, कुछ HTML Tags अकेले होते है. इन्हे Empty Tag कहते है. Empty Tag का Syntax इस प्रकार लिखा जाता है।
इसे समझने के लिए निचे वाला इमेज देखें-
इसे समझने के लिए निचे वाला इमेज देखें-
- पीला रंग के बॉक्स में लिखे हुए <html> को ओपनिंग टैग या स्टार्ट टैग कहा जाता है।
- नीला रंग के बॉक्स में लिखे हुए </html> को क्लोजिंग टैग या एन्ड टैग कहा जाता है।
- एंगुलर टैग यानि (<>) यह इसके बिच में लिखे हुए HTML को टेक्स्ट कहा जाता है।
- जैसा की ऊपर बताया गया है की क्लोजिंग टैग की पहचान के लिए फॉरवर्ड स्लैश का इस्तेमाल किया जाता है।
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। ताकि मै इस पोस्ट को जल्द से जल्द कम्पलीट करूँ। यदि कही गलती है तो जरूर बताये।
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com