https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

What Is HTML and HTML History Learn in Hindi

Updated:

HTML क्या है? HTML किसने बनाया? Hypertext और Markup language Defination.
What Is HTML Learn in Hindi

HTML  एक Markup language है। जिसे Hypertext markup language कहा जाता है। Html Web pages बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है । Html language का use करके हम Browser को यह समझाते है कि,
हमारे Webpage की information user को कैसी दिखनी चाहिए। आप अभी जिस Website को पढ़ रहे है इसका भी Structure Html language के इस्तेमाल से ही किया गया है। Hypertext और markup यह दो अलग शब्द है, जिनकी परिभाषा कुछ इस प्रकार है।
  • Hypertext दो web pages को आपस मे एक text के अंदर जोड़े रखता है । ताकि जब कोई user उस text  के ऊपर क्लिक करे तो वह उसे अगले webpage पर पंहुचा दे। इस प्रकार, Web pages पर उपलब्ध लिंक को hypertext कहा जाता है।
  • Markup language किसी भी web page के Structure को बनाने के काम में आती है। Html के अलावा DHTML, XHTML, XML XSLT etc. भी markup language है। परन्तु HTML सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली language है।
एचटीएमएल का इतिहास History of HTML
Tim Berbers Lee

HTML की शुरुवात 1990 में Tim-Berners-Lee (जो कि भौतिक विज्ञानी Contractor के रूप में एक French Organization में कार्यरत थे) ने की थी। शुरुवात में Html language का इस्तेमाल Document Sharing के लिये किया जाता था। कुछ समय बीतने के बाद आखिरकार Lee ने html को Specified करते हुए Browser और Software को लिखा। उसके बाद अब तक Webpage Create करने में Html language का ही use होता आ रहा है। अगर आप Html language अच्छे से सिख जाये तो एक Website बनाना आपके लिये आसान हो जायेगा। अब क्योंकि Html सबसे ज्यादा use की जाने वाली markup language है।
इसका अगला भाग जल्द है अपडेट किया जाएगा।

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com