https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in
RakeshMgs

HTML में एलीमेंट किसे कहते है | What is HTML Element in Hindi

Updated:

HTML Element क्या है?
HTML ElementHTML Tags और Content का Combination होता है. यानि Opening HTML Tag और Closing HTML Tag तक सबकुछ एक HTML Element ही होता है. एक Start HTML Tag, End HTML Tag और इनके बीच Content को सामुहिक रूप से HTML Element कहते है.
HTML Element को समझने के लिये हमने एक उदाहरण तैयार किया है. जिसे पढकर आप HTML Element को बेहतर समझ पायेंगे.

Example को समझिए

ऊपर दिए गए उदाहरण में कुल 4 HTML Elements है. आइए प्रत्येक HTML Element को समझते है.
  1. HTML Element एक HTML Document का Root Element होता है. इस Element से Browser को पता चलता है कि यह एक HTML Document है. Opening <html> Tag, अन्य HTML Elements (Body, Heading और Paragraph), और Closing </html> Tag तीनो मिलकर HTML Element का निर्माब करती है.
  2. Body Element में HTML Document का Visible Part लिखा जाता है. Opening <body> Tag, अन्य HTML Elements (Heading और Paragraph), और Closing </body> Tag से एक Body Element का निर्माण होता है.
  3. Heading Element का उपयोग Heading बनाने के लिए किया जाता है. Opening <h1> Tag, Heading Text, और Closing </h1> Tag से एक Heading Element का निर्माण होता है.
  4. Paragraph Element का उपयोग HTMl Document में Paragraph लिखने के लिए किया जाता है. Opening <p> Tag, Paragraph Text, और Closing </p> Tag से एक Paragraph Element का निर्माण होता है.
अब आप इस उदाहरण से HTML Element को समझ चुके है HTML Tags और HTML Elements के बीच अंतर को पढकर आप HTML Element के Concept को पूरी तरह से समझ जायेंगे.

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com