Keywords in C Programming
Keywords को predefined tokens या reserved words भी कहते है। C language 32 keywords provide करती है। हर keyword का एक खास मतलब होता है। हर keyword को एक particular task perform करने के लिए define किया गया है।
इन keywords को अभी explain नहीं किया जा रहा है। इनके बारे में आप धीरे धीरे आगे आने वाली tutorials में जानेंगे। निचे दिए गए 32 कीवर्ड को आप रीड कर सकते है।
Identifiers
Identifiers वो नाम होते है जो आप variables, constants और functions आदि को देते है। इन नामों को देने के लिए भी कुछ नियम है जो आप follow करते है। यदि आप इन नियमों को follow नहीं करते है तो program में error आ जाती है।
- Identifiers में @, %, – characters नहीं प्रयोग किये जा सकते है।
- C case sensitive language है। इसलिए age और Age दो different identifiers कहलायेंगे।
- Identifiers में आप operators नहीं use कर सकते है।
- Identifier की शुरूआत आप या तो किसी character या underscore से कर सकते है। Digits से identifiers को start नहीं किया जा सकता है।
- आप A से लेकर Z तक के small और capital दोनों तरह के letters या फिर underscore में से किसी के साथ भी identifiers को start कर सकते है। इसके बाद आप digits और दूसरे characters या underscore use कर सकते है।
Examples of Identifiers
Identifiers के सही प्रयोग को समझाने के लिए नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे है।
0 Comments
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com