https://www.rakeshmgs.in/search/label/Template
https://www.rakeshmgs.in


RakeshMgs

Happy New Year 2024 Top Hindi Shayari | नव वर्ष की शुभकामनाएं शायरी | Latest 2024 Hindi Shayari

Updated:

20+ Best collection of Happy New Year Wishes 2024 in Hindi. Happy New Year Sms in Hindi. Happy New Year 2024 Shayari, Happy New Year Shayari in Hindi, New Year 2024 Shayari, New Year Shayari 2024, Happy New Year Quotes in Hindi, sad, naya saal love sms, New Year Funny SMS 2024, naye saal ki shayari 2024, Hindi Font New Year 2024 Shayri. Happy New Year Shayari 2024, Latest touching new year messages text, Happy New Year 2024 Wishes Shayari, naye varsh ki shayari 2024, Happy New Year 2024 Shayari in Hindi, Happy New Year ka Shayari, Happy New Year ki Shayari, 2024 Happy New Year Shayari, Shayari New Year 2024

Happy New Year 2024 यहां आपको बढ़िया-बढ़िया शायरी पढ़ने को मिलेगी यदि आप दोस्तो को शेयर करना चाहते है तो शायरी के नीचे कॉपी शायरी बटन को क्लिक करके शायरी कॉपी कर सकते है। और कहीं भी पेस्ट करके शेयर कर सकते है।
Happy New Year 2024 Top Hindi Shayari




हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2024 की मँगलकामनाएँ


नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2024 में सच कर दिखाएँ


नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष
नववर्ष की हार्दिक बधाई”

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ


ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है
“नया साल मुबारक हो”


हर साल कुछ देके जाता है
हर नया साल कुछ लेके आता है
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
हैप्पी न्यू ईयर
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2024

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2024

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
नया साल 2024 मुबारक हो

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
Happy New Year 2024

भूला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल
नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूँ
नया साल मुबारक हो


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2024

पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर
क्या करे यही हैं, कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल 2024 तहे दिल से मुबारक हो

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ

गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक।

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”
सदा दूर रहो ग़म की परछाइओं से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

Shayad Khushi Le Aye Naya Anne Wala Saal,
Yaa Aur Bhi Begaana Hamain Zindagi Kerde,
Es Saal Chahat Aur Bhi Badh Jaye Kya Kahaber,
Yaa Aur Bhi Diwana Hamain Diwangi Kerde.

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2024 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.


Happy New Year 2024 Top Hindi Shayari




कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

ना तलवार की धार से ..
न गोलियों की बोछार सी …
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ …
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये


ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

आपको आर्टिकल कैसा लगा? अपनी राय अवश्य दें
Please don't Add spam links,
if you want backlinks from my blog contact me on rakeshmgs.in@gmail.com